पॉलिटेक्निक नाम आपने कई बार सुना होगा जहा कही भी education की बात होती है तो polytechnic का नाम जरूर आता है क्युकी पॉलिटेक्निक बहुत ही पॉपुलर कोर्स है पॉलिटेक्निक में आप कई प्रकार के इन्जीनियरिंग कोर्सेज कर सकते है पॉलिटेक्निक में एड्मिसन लेने के लिए कुछ योग्यता की जरुरत होती है इस बारे में हम विस्तार से बात करेंगे सबसे पहले हम जानते है की polytechnic क्या है
polytechnic क्या है
पॉलिटेक्निक दो शब्दों से मिल कर बना हो पॉली+टेक्निक पॉली का अर्थ होता है बहुल या ज्यादा और टेक्निक का अर्थ होता कलाये मतलब की जहा पर बहुत सारी कलाये सिखाई जाये उसे हम पॉलिटेक्निक कहते है पॉलिटेक्निक कोर्स में हम कई प्रकार के इन्जीनियरिंग कोर्सेज कर सकते है और अपना भविष्य बना सकते है आपने सिविल इंजीनयरिंग मैकेनिकल इंजीनयरिंग जैसे शब्द तो सुने ही होंगे ये सारे कोर्सेज पॉलिटेक्निक से ही होते है
polytechnic करने के लिए योग्यता
आप हाईस्कूल के बाद पॉलिटेक्निक में प्रवेश ले सकते है लेकिन अगर आप 10वी के बाद पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेते है तो आपको 3 साल के कोर्स मिलते है और यदि आप 12वी के बाद पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेते है तो आपको मुख्यता २ वर्ष के कोर्स मिलते है लेकिन अगर हम बात करे की पॉलिटेक्निक में प्रवेश लेने की तो आप अगर चाहे तो हाइस्कूल के बाद पॉलिटेक्निक में दाखिला ले सकते है
polytechnic कैसे करे
पॉलिटेक्निक करने के लिए प्रतिवर्ष एक परीक्षा कराइ जाती है जिसका नाम है DET इसका पूरा नाम है Diploma entrance exam अगर आपको पॉलिटेक्निक करना है तो आपको यह परीक्षा पास करनी होती है जो भी विद्यार्थी अच्छे नम्बरो से यह परीक्षा पास करता है वह मनचाहे संस्थान में एड्मिसन ले सकता है और जो विद्यार्थी इनमे पास नहीं होते है उन्हें प्राइवेट कॉलेज में एड्मिसन लेना पड़ता है। एक बार जब आप एंट्रेंस एग्जाम पास कर लेते है फिर आप अपनी इच्छानुसार कोई सा भी इंजीनयरिंग कोर्स कर सकते जोकि उस संस्थान में उपलब्ध हो
polytechnic में कितनी ब्रांच होती है
जैसा की हमने आपको पहले ही बताया है की पॉलिटेक्निक में आपको कई तरह कलाये सिखाई जाती है जनको हम इंजीनयरिंग कहते है इनमे बहुत से ब्रांच इंजीनयरिंग और बहुत से ब्रांच नॉन इंजीनयरिंगभी होती है आपको सभी कॉलेज में सभी ब्रांच नहीं मिलती है ज्यादातर जो पॉपुलर ब्रांच है वही हर संसथान में मिलेंगी हमारे ज्ञानानुसार पॉलिटेक्निक में लगभग 31 ब्रांच होती है जोकि इस प्रकार है
- Chemical Engineering
- Mechanical Engineering
- Civil Engineering
- Architectural Assistantship
- Automobile Engineering
- Computer Engineering
- Computer Science And Engineering
- Electrical Engineering
- Electronics And Communication Engineering
- Electronics And Communication Engineering – Industry Integrated
- Electrical And Electronics Engineering
- Electronics (Microprocessor)
- Electronics And Telecommunication Engineering
- Fashion Design
- Food Technology
- Garment Technology
- Information Technology
- Instrumentation Technology
- Interior Design And Decoration
- Leather Technology
- Leather Technology (Footwear
- Library And Information Science
- Mechanical Engineering (Refrigeration And Air Conditioning)
- Mechanical Engineering (Tool And Die
- Marine Engineering
- Medical Laboratory Technology
- Plastic Technology
- Production And Industrial Engineering
- Textile Design
- Textile Processing
- Textile Technology
polytechnic करने की सोच रहे है तो
अगर आप 9 वी या 10वी में है और पॉलिटेक्निक करने की सोच रहे है तो आपको कुछ बताओ का जरूर ध्यान रखना चाहिए जैसे आपको गणित,भौतिक विज्ञानं ,रसायन विज्ञानं जैसे विषयो पर ज्यादा ध्यान देना है वैसे पॉलिटेक्निक के लिए आप 10वी के बाद ही जा सकते है लेकिन अगर आप चाहे तो इसे 12वी के बाद भी कर सकते है अगर आप 12वी के बाद पॉलिटेक्निक करते है तो आपको और ज्यादा टाइम मिल जाता है तैयारी के लिए आप DET के लिए अच्छे से तैयारी कर सकते है और अच्छे अंक लेकर किसी अच्छे संस्थान में प्रवेश ले सकते है क्यकि होता ये है आप चाहे तो प्राइवेट भी पॉलिटेक्निक कर सकते है लेकिन अगर आप किसी अच्छे संस्थान से पॉलिटेक्निक करेंगे तो उस डिप्लोमा की वैल्यू ज्यादा होती है
polytechnic करने के बाद क्या करे
अक्सर विद्यार्थी इस दुविधा में पड़ जाते है की पॉलिटेक्निक करने के बाद क्या करे क्युकी अगर आप चाहे तो नौकरी भी कर सकते है और आप चाहे तो आगे पढाई भी कर सकते है यह आपके मन पर भी निर्भर है की आप आगे क्या करना चाहते है लेकिन अगर आप आगे पढाई जारी रखेंगे तो यकीनन आपको और अच्छी नौकरी मिलने के चांस होंगे
polytechnic के बाद B.tech
पॉलिटेक्निक करने के बाद यह एक अच्छी बात होती है की आपने जिस ब्रांच में पॉलिटेक्निक किया है उसी ब्रांच से आप B.tech कर सकते है जैसे अगर आपने electrical से पॉलिटेक्निक किया है तो आप electrical से ही B.tech कर सकते है और M.tech भी कर सकते है जो भी विद्यार्थी आग पढ़ना चाहते है उनके लिए यह अच्छी बात है वह आगे B.tech और M.tech करके और अच्छी जॉब और अच्छी सैलेरी प्राप्त कर सकते है
polytechnic में एडमिशन लेने की पूरी प्रक्रिया step by step
1.10वी अच्छे नम्बरो से पास करे
पॉलिटेक्निक में एडमिशन लेने की सोच रहे है तो आप 10वी से ही तैयारी करना स्टार्ट कर दीजिये। गणित ,रसायन विज्ञानं भौतिक विज्ञानं जैसे विषयो पर खास ध्यान दीजिये जिस से की आपको आगे पर्सेंटेज की परेशानी न हो क्युकी एंट्रेंस एग्जाम में इन्ही विषयो से सम्बंधित ज्यादा सवाल पूछे जाते है तो अगर आप 10वी के बाद पॉलिटेक्निक में जाना चाहते है तो आप 10वी को अच्छे नम्बरो से पास करे
2 .पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम को अच्छी रैंक से पास करे
10वी पास करने के बाद आप पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम दे सकते है। आप जिस कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है उसके हिसाब से एंट्रेंस एग्जाम में भाग ले और अच्छी रैंक से पास करे पास जिस से आपको कोई अच्छा गवरमेंट कॉलेज मिल सके जिसकी फीस काम हो और अच्छी नौकरी मिल सके
3 .कॉउंसलिंग के लिए अप्लाई करे
पॉलिटेक्निक एंट्रेंस एग्जाम क्लियर करने के बाद आपको कॉउंसलिंग करना होता जिसमे आपको कॉलेज चुनना होता है आपकी रैंक के हिसाब से आपको कॉलेज दिया जाता है यह सारा प्रोसेस ऑनलाइन होता है
4. अच्छी तरह से अपनी पढाई पूरी करे
एक बार जब आपको कॉलेज मिल जाता है फिर आपको अच्छे से पढाई करनी है अच्छे नम्बरो से हर सब्जेक्ट में पास होना होता है क्युकी पढाई पूरी करने के बाद आपके कॉलेज में ही इंटरव्यू के लिए कम्पनिया आती है
5.पॉलिटेक्निक करने के बाद
पॉलिटेक्निक करने बाद आपके कॉलेज में ही कम्पनिया इंटरव्यू के लिए आती है आप चाहे तो जॉब कर सकते है लेकिन यदि आप आप अपनी पढाई पूरी करना चाहे तो आप B.tech के सेकंड ईयर में एडमिशन ले सकते है और उसके बाद M.tech भी कर सकते है