Android mobile root karne ke 7 best apps बताएगे जिनकी मदद से आप अपने Android mobile को कुछ ही मिनटों में Root कर सकते हो
आप सभी को पता होगा, की android सबसे जादा इस्तेमाल किया जाने वाला operating system है. और इसमें कई ऐसे features है. जो हमें दुसरे operating systems में नहीं मिलते है पर अगर हम Android Mobile को पूरी तरह से कस्टमाइज करना चाहते है, तो हमें root की जरुरत पड़ती है. क्योकि जब तक हम मोबाइल को root नहीं करेगे तब तक हम Android Mobile को अपने तरीके से कस्टमाइज नहीं कर सकते है इसीलिए हम आपको Android Mobile Root Karne Ke 7 Best Apps के बारे में बतायंगे

Android Mobile Root Karne Par Ham Kya Kar Sakte Hai
- Android डिवाइस में Custom Rom Install कर सकते है.
- Custom Recovery Install कर सकते है.
- WiFi hack कर सकते है.
- WhatsApp crash कर सकते है.
- मोबाइल Proxy चेंज कर सकते है.
- Android का Serial Number चेंज कर सकते है.
- मोबाइल की Ram बड़ा सकते है.
- System Apps रिमूव कर सकते है.
- किसी का Android Mobile Hack कर सकते है.
और कई सारी ऐसी ट्रिक्स है. जिसे हम सिर्फ एक Root Android Device से ही कर सकते है
Android Mobile Root Karne Se Kya Nuksan Hai
- फोन Dead हो सकता है.
- Play Store काम करना बंद कर सकता है.
- फ़ोन की वार्रेंटी ख़तम हो जाती है.
अब आइए जानते है. उन Apps के बारे में जिसके मदद से आप किसी भी Android Mobile Root कर सकते हो.
Android Phone Root Karne Ke 7 Best Apps
Download KingRoot
यह एक बहुत ही बेहतरीन एप्लीकेशन है. इसकी मदद से आप अपने मोबाइल को कुछ ही मिनटों में आसानी से Root कर सकते है. यह App MTK चिपसेट वाले मोबाइल को परफेक्ट Root कर सकता है. इस App की मदद से आप अपने मोबाईल को बिना कंप्यूटर के Root कर सकते हो. और साथ ही यह App मोबाइल को boost भी करता है.
Download KingoRoot
यह App भी kingroot से मिलता जुलता है. यह App भी Android को Root करने में काफी अछा है. इस App से आप बिना कंप्यूटर के अपने मोबाइल को Root कर सकते है. पर अगर आप अपने मोबाइल को कंप्यूटर से Root करना चाहते हो, तो आप KingoRoot की extension को कंप्यूटर में इनस्टॉल करके अपने मोबाइल को कंप्यूटर से Root कर सकते हो.
Download FramaRoot
यह App भी Android को काफी अच्छे से Root कर सकता है. पर यह App सिलेक्टेड मोबाइल्स को ही Root कर सकता है. इसलिए इस App को इस्तेमाल करने से पहले यह देख लीजिए की आपका मोबाइल इसके List में है या नहीं.
Download Vroot
यह App भी अच्छा है. इससे भी Android को Root किया जा सकता है.
Download Z4root
यह एक बहुत यूजफुल App है. जिसेमें आप दो मेथड से Android को Root कर सकते हो.
1 Temporary root
2 Permanent root
अगर आप चाइना मोबाइल इस्तेमाल करते हो, और उसे Root करना चाहते हो, तो यह App आपके लिए काफी helpful हो सकता है.
Download CFroot
अगर आप samsung मोबाइल यूजर है. तो यह एप्लीकेशन आपके मोबाइल को आसानी Root कर सकता है
Download Iroot
इस App की मदद से अपने Android फ़ोन को आसानी से Root किया जा सकता है. अगर आपके पास कंप्यूटर नहीं है, तो आप इस App की मदद से आसानी से अपने मोबाइल को Root कर सकते हो.
यह Android Mobile Root Karne Ke 7 Best Apps है. जिनकी मदद से हम अपने Android डिवाइस को one click में या कुछ ही मिनटों में root कर सकते हैपोस्ट पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर किजीए ताकि वो भी जान सके और आपको इसी तरह के जानकारी के लिए www.wordkhojo.in को Visit करे जिससे आपको हमारे पोस्ट की अपडेट मिलती रहेगी