Android Phone Ko Fast Kaise Kare आज की इस पोस्ट में हम जानेगे. आप सभी को पता होगा, android world का सबसे ज्यादा पोपुलर ऑपरेटिंग सिस्टम है. और हर कोई आज एंड्राइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर रन करने वाले स्मार्टफोन को इस्तेमाल करना पसंद करते है. हम जब भी कोई नया स्मार्टफोन लेते है. तो वो कुछ दिनों तक काफी अच्छा चलता है. पर धीरे धीरे मोबाइल स्लो होने लगता है. और कभी कभी मोबाइल हेंग भी होने लगता है. जिस कारण हमें बहुत परेशानी होती है. पर इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ट्रिक के बारे में बताएगे, जिससे आपका एंड्राइड फ़ोन पहले से कई गुना तेज हो जाएगा. तो आईये जानते है, Android Phone Ko Fast Kaise Kare

एंड्राइड मोबाइल को फ़ास्ट करनेका तरीका.
वैसे तो एंड्राइड मोबाइल को फ़ास्ट करने के कई तरीके है. Google Play Store पर भी बहुत सारे Apps है. लेकिन हम आपको कुछ टिप्स बताने वाले है, जिसकी मदद से आप अपने एंड्राइड फ़ोन को फ़ास्ट कर सकते हो. इसके लिए आपको अपने एंड्राइड डीवाइस में किसी भी apps को इनस्टॉल करने की जरुरत नहीं है
Disable background apps
जब आपका फ़ोन चालू रहता है. तब फ़ोन में background apps एक्टिवेट हो जाते है. जो आपकी फ़ोन की बैटरी और Ram को प्रभावित करते है. जिससे हमारा फ़ोन हेंग होने लगता है. क्युकी यह सभी एप्स फ़ोन Opprating System के लिए इम्पोर्टेन्ट होते है. ऐसे एप्स को आप डिसएबल कर सकते हो.
Android Apps को डिसएबल कैसे करते है
सबसे पहले आप अपने एंड्राइड फ़ोन के सेटिंग में जाए, और एप्स वाले opation पर क्लिक करे, फिर आप ओल एप्स पर क्लिक करे, और जो बेकार के एप्स है. उन्हें डिसएबल कर दे,
कृपया ध्यान दे : – आप को सभी एप्स को डिसएबल नहीं करना है. वरना आपका मोबाइल बिगड़ भी सकता है. इसे ध्यान से करे.
एंड्राइड फ़ोन को फुल Up-To-Date रखे
अगर आप के फ़ोन पर android update available नहीं है, तो कोई बात नहीं है. मगर जिनके फ़ोन में अपडेट अवेलेबल है, वे अपने डिवाइस को समय समय पर अपडेट करते रहे. इससे हमारे फ़ोन के सॉफ्टवेर, ऑपरेटिंग सिस्टम काफी अच्छे से work करते है.
अपने फ़ोन को हमेशा रिबूट करते रहे, अगर आप Data या Wi-Fi use करते हो, तब फ़ोन में वायरस आने के पुरे चांस होते है. जिससे हमारा फ़ोन स्लो हो जाता है. इसके लिए हमे एक अच्छा सा एंटीवायरस अपने एंड्राइड फ़ोन में इनस्टॉल रखना चाहिए.
एंड्राइड मोबाइल को फ़ास्ट कैसे करते है.
1 अपने एंड्राइड मोबाइल के सेटिंग्स में जाए. यहाँ पर आपको सबसे निचे अबाउट फ़ोन का ऑप्शन नजर आएगा. आपको उस पर क्लिक करना है

2 अब आपको यहाँ पर कुछ ऑप्शन नजर आएगे, इस में आपको Build Number का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर आपको 7-8 बार लगातार क्लिक करना है.

3 अब आपको सेटिंग्स में से बहार निकलना है. और फिर से सेटिंग्स में जाना है. यहाँ पर आप देखोगे आपके सेटिंग्स में अबाउट फ़ोन के ऊपर एक नया ऑप्शन दिखाई देगा. जिसका नाम होगा Developer Option

4 अब आपको फ़ोन फ़ास्ट करने के लिए Developar Opation की सेटिंग्स को ओपन करना है. और इसमें ऊपर की तरफ स्क्रॉल करके 1) Window animation scale 2) Transition animation scale 3) Animator duration scale इन तिन ऑप्शन को ढूंढना है. ये तीनो 5X में सेट होगे. आपको इने एक-एक कर ओपन करना है, और इन् तीनो को OFF कर देना है.

5 अब यह सेटिंग्स करने के बाद फ़ोन रीस्टार्ट/रिबूट करना है.
अब आप देखिये आपका फ़ोन पहले से काफी तेज हो गया होगा.
इस ट्रिक का इस्तेमाल करके आप अपने Android Phone Ko Fast कर सकते हो.
उम्मीद करता हु, की आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी, अगर आपको कोई भी स्टेप समझ में नहीं आए, तो आप हमें कमेंट कर के बता सकते है. और हा आपको पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर कीजिए