Android Phone Ko Root Kaise Kare. इस आर्टिकल में हम आपको बताएगे की कैसे अपने Android Device को root करते है.
Mobile phone ko root करना कोई बड़ी बात नहीं है हम आसानी से Mobile Root कर सकते है बिना किसी computer या laptop की सहायता से इन्टरनेट पर Mobile Root करने के कई सारे root softwares मौजुद है. आप इन सॉफ्टवेर के सहायता से बड़े ही आसानी से अपने Mobile को Root कर सकते है.
पर हम Mobile को Root क्यों करे, Root के क्या फायदे है, Root कैसे करे, इस तरह के कई सवाल हमारे दिमाग में आते है. हम आप को इन सभी सवालो के जवाब देगे. तो चलिए Android Phone Ko Root Kaise Kare बिना किसी कंप्यूटर या pc के इस पोस्ट को आप अंत तक पड़ते रहिये और Mobile को बिना किसी computer के Root करना सिख लीजिए

Android Mobile Ko Root Kyu Kare
Android Root करने के कई फायदे है
Root mobile को हम अपने हिसाब से Customize कर सकते है, यानि की आप जो without root वाले device में नहीं कर सकते थे. वो आप root device में कर सकते हो.
अपने Mobile में custom rom flash कर सकते हो, Mobile की ram बड़ा सकते हो, Mobile की internal memory बड़ा सकते हो. किसी भी android apps को या games को hack कर सकते है. और भी बहुत सारे काम है. जो आप सिर्फ root Android Device पर ही कर सकते है.
Android Mobile Root Karne Ke Fayde
अगर आप मेरी मानो तो Mobile Root करने के बहुत सारे फायदे है. Mobile को Root करने के बाद आप चाहो जैसा अपने Mobile को customize कर सकते हो. Mobile Root करने पर आप की Mobile की battery लाइफ बडती है, Mobile boost होता है पहले से अच्छा काम करता है.
Root की सहायता से आप अपने Mobile में से various को भी निकाल सकते हो. बेकार के apps को uninstall कर सकते हो. Wifi का पासवर्ड पता कर सकते हो. Wifi की स्पीड बड़ा सकते है. कोई भी डिलीट की गयी फाइलो को रिकवर कर सकते है
Root से क्या नुकसान है.
Root से हमें कोई नुकसान नहीं है. अगर फीर भी आप को कोई नुकसान महसूस होता है. तो आप Root को uninstall भी कर सकते है. पर मोबाइल को Root करते समय Mobile की warranty खतम हो जाती है. तो चलिए अब हम आप को बताते है. की Mobile को Root कैसे करे. सिर्फ आप हमे step by step follow कजिए
Android Mobile Ko Root Kaise Kare
Warring:- Mobile Root करने के लिए आपके mobile की battery 70% से 80% तक चार्ज होनी चाहिए. Mobile को Root करते समय बिच मे ही Mobile की battery नही निकाले, वरना आपका Mobile crash भी हो सकता है. Mobile को Root करने से आप के Mobile की warranty खतम हो जाती है
Step- 1
Mobile को Root करने के लिए, आपको kingroot नाम की application डाउनलोड करनी होगी. जो Root करने की सबसे अच्छी application है. यह application playstore पर उपलब्ध नहीं है इसलिए आप इसे यहाँ से डाउनलोड कर सकते हो – kingroot download
Step- 2
kingroot को डाउनलोड करने के बाद इसे इनस्टॉल करे. अपने Mobile की usb debugging चालू कर दीजिए. usb debugging चालू करने के लिए. स्टेप—
menu >setting >developer option >usb debugging पर टिक कर दीजिए.
अगर आपके Mobile में developer options show नहीं कर रहा है, तो इस स्टेप को फॉलो करे. Menu >setting >about >phone build number पर 8 से 10 बार क्लिक करे. अब back करे आप के Mobile में about phone के ऊपर developer options show होने लगेगा.
Step- 3
अब unknown sources को enabled कर दीजिये.स्टेप menu >setting >security > unknown sources को टिक कर दीजिये.
Step- 4
अब Mobile को इन्टरनेट से connect करे, kingroot को ओपन करे. इसे ऊपर की तरफ swaip करे Try root के बटन पर क्लिक करे. अब आपके Mobile के लिए root फाइल फाइंड करेगा. अगर आपके Mobile की Root फाइल इसे मिल गयी तो आपका Mobile Root होना शुरू हो जाएगा. इस प्रोसेस में कुछ समय भी लग सकता है. इसलिए थोडा इंतजार करे.

Mobile Root Ho Gaya Hai Ya Nahi Ise Check Kare
इसके लिए आपको Root Checker नाम की application को Download & Install करना है. इसे ओपन करे verify root status के बटन पर क्लिक करे. अगर आपका Mobile Root हो गया होगा. तो यहा पर Congratulations! Root Access is properly installed on this device इस तरह का message show होगा. अगर आपका Mobile Root नहीं हुवा होगा. तो यहाँ पर error message आएगा. तो आप Root करने की प्रोसेस को दुबारा से try करे.

ऊपर बताए गए steps को अच्छे तरह से करने पर आपका मोबाइल आसानी से बिना किसी परेशानी के Root हो जाएगा. अगर फिर भी आपका Android Root नहीं हो रहा है तो, आप हमारे इस पोस्ट को पढिए. मोबाइल Root करने के बेस्ट सॉफ्टवेर्स इस पोस्ट में मोबाइल को Root करने के कई अच्छे सॉफ्टवेर्स के बारे में बताया गया है. जिसे आप अपने Mobile में Install करके Mobile को Root करने की कोशिश कर सकते है
तो दोस्तों आप समझ गए होंगे, कि Android Phone Ko Root Kaise Kare पोस्ट पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर किजीए ताकि वो भी जान सके, और आपको इसी तरह की जानकारी के लिए www.wordkhojo.in को Visit करे जिससे आपको हमारे पोस्ट की अपडेट मिलती रहेगी.
अगर आपका कोई सवाल या कोई सुजाव हो. तो हमें कमेंट करके जरुर बताए हमें प्रतीक्षा रहेगी