Android Phone Me Bootloader Unlock Kaise Kare [Best Trick]

0
198

Android Phone Me Bootloader Unlock Kaise Kare अगर आप अपने Android फ़ोन में Custom Recovery Install करना चाहते हो, या Custom Rom Flash करना चाहते हो, या अपने फ़ोन को Root करना चाहते हो तो सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का Bootloader Unlock करना पड़ता है. अगर आपको नहीं पता है, की Android Phone Me Bootloader Unlock Kaise Kare  इस पोस्ट को ध्यान से पढिए. और हमारे स्टेप को फॉलो करे

तक़रीबन हर Android फ़ोन में Bootloader Lock होता है. क्योकि कंपनी ये नहीं चाहती है, की कोई उनके डिवाइस को उनके मर्जी के बिना Customize करे, इसलिए Bootloader को Lock किया जाता है. पर कई कंपनी ऐसी भी है, जैसे की – HTC, Motorola, Huawei, Xiaomi etc जो Bootloader को Lock नहीं करती है. वो चाहती है की उनके Users उनके डिवाइस को अपने हिसाब से Customize कर सके.

पर जिन कंपनी के Bootloader Lock होते है. उन डिवाइस को Customize करने के लिए हमें उनके Bootloader Unlock करना पड़ता है. तो ऐसे में हमें Phone Provider Companys के वेबसाइट पर जाकर रिक्वेस्ट करके Bootloader Unlock करने की Key लेनी पड़ती है. जिसे हम आसानी से ले सकते है

तो चलिए अब प्रोसेस को देखते है. की कैसे Android Bootloader को Unlock करते है

Android Phone Me Bootloader Unlock Kaise Kare

Android Phone Me Bootloader Unlock Kaise Karte Hai 

 स्टेप 1
सबसे पहले आप अपने डिवाइस का full backup ले लीजिए. क्योकि bootloader unlock करते समय फ़ोन का सारा डाटा डिलीट हो जाता है.

स्टेप 2
सबसे पहले आपको अपने Android फ़ोन का letest usb driver इनस्टॉल करना होगा. जिसे आप इन्टरनेट पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो.

स्टेप 3
अब आपको Android SDK पर से SDK Platform tools software की zip फाइल डाउनलोड करनी है. फाइल डाउनलोड होने के बाद इसे unzip करना है.

स्टेप 4
अब आपको Platform tools फोल्डर को ओपन करना है. और फोल्डर के खाली जगह पर से Shift + right click करना है. याद रखे किसी फाइल पर right click ना करे, सिर्फ खाली जगह पर Shift + right click करे. और Open a Command Prompt Here पर क्लिक करे.

स्टेप 5
अब आप अपने फ़ोन के developer opation में जाकर USB Debugging को enable करे.

स्टेप 6
अब आपको अपने phone manufacturer के website पर जाकर अकाउंट बनाना होगा, क्योकि bootloader को unlock करने के लिए हमें key की जरुरत पड़ेगी फ़ोन के manufaceturer की वेबसाइट पर अकाउंट बनाने के बाद वहा से अपने डिवाइस को सेलेक्ट करे.

स्टेप 7
अब अपने फ़ोन को switch off करे और फ़ोन को फ़ास्ट मोड या डाउनलोड मोड में ओन करे. फ़ोन को फ़ास्ट मोड या डाउनलोड मोड में ओन करने के लिए Power + Volume Up Button को कुछ देर तक दबाए रखे. फ़ोन ओन होने के बाद फ़ोन को usb केबल के जरिए कंप्यूटर से कनेक्ट कर दे.

स्टेप 8
अब आपने स्टेप 4 में जो Command Prompt को ओपन किया था. उसमे ये Command enter करे.

1 HTC device के लिए – fastboot oem get_identifier_token

2 motorola device के लिए – fastboot oem get_unlock_data

3 Nexus device के लिए – fastboot oem unlock

स्टेप 9
अब command prompt में token इनफार्मेशन शो होगी. जिसमे आपको 3 से 4 लाइन वाला कोड मिलेगा. इस कोड को कॉपी करके नोटपैड में पेस्ट करदे, और जो इस कोड में खाली जगह होगी. उसे backspace बटन दबाकर डिलीट कर दे. और फिरसे इस पूरा सेलेक्ट करके कॉपी कर ले, और अपने फ़ोन के manufaceturer वेबसाइट पर जाकर कोड को send कर दे.

स्टेप 10
अब आपने जिस ईमेल से कोड send किया होगा. उस पर कंपनी की तरफ से एक ईमेल आएगी जिसमे bootloader को unlock करने की key होगी.

स्टेप 11
अब आपको अपने फ़ोन के bootloader unlock करने के लिए स्टेप 4 का commend prompt ओपन करे, और स्टेप 7 के अनुसार अपने फ़ोन को switch off करे. और फ़ोन को डाउनलोड मोड और फ़ास्ट मोड में ओन करे, और अपने कंप्यूटर से कनेक्ट करे फिर command prompt निचे दिया गया कोड enter करे.

1 HTC device के लिए – fastboot oem unlock token Unlock_code.bin (यहाँ पर आप अपनी key फाइल का नाम ऐड करे)

2 motorola device के लिए – fastboot oem unlock UNIQUE_KEY (यहाँ पर आप अपनी key enter करे)

3 Nexus device के लिए – fastboot oem unlock

Commend enter करने के बाद आपके फ़ोन पर एक रिक्वेस्ट आयगी. जिसे आप volume बटन दबाकर कन्फर्म कर सकते है

जब प्रोसेस पूरी हो जाएगी. तब आप अपने फ़ोन को reboot करने के लिए commend prompt में “fastboot reboot” यह commend enter करे. आपका फ़ोन reboot हो जाएगा.

तो अब आप समज गए होगे की किस तरहसे Android Phone Ka Bootloader Unlock Karte Hai.

अब आप अपने mobile को root कर सकते हो, या फिर उसमे custom rom या custom recovery को install कर सकते हो

Note:

Android फ़ोन में bootloader unlock करने पर फ़ोन की warrenty ख़त्म हो जाती है.

अगर आपसे स्टेप में कुछ गलती होती है तो आपका फ़ोन ख़राब भी हो सकता है.

तो दोस्तों आप समझ गए होगे, Android Phone Me Bootloader Unlock Kaise Kare

दोस्तों पोस्ट पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर किजीये. ताकि वो भी जान सके. और आपको इसी तरह के जानकारी के लिए www.wordkhojo.in को Visit करे जिससे आपको अपडेट मिलती रहेगी.

Tips

अगर आपके कांटेक्ट नंबर सिम कार्ड में है, और आप उन्हें सुरक्षित रखना चाहते हो, तो सिम कार्ड को निकलकर रिसेट करे, क्योकि फ़ोन रिसेट करने पर आपका सारा डाटा फोर्मेट हो सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here