Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे, अगर आपसे आपके Blogger का Account Delete नहीं हो रहा है और आप परेशान हो, या आपने ऐसा कोई Blog बनाया है जिसे आप Delete करना चाहते हो या आप Blog को Delete करके कोई New Blog Start करना चाहते हो या फिर किसी भी प्रकार की कोई प्रॉब्लम आ गई हो आपके Blog में, जिसकी वजह से आप अपने Blog को Delete करना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए है इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करते हैं
Blogger Blog को Permanently Delete करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें।
- आप जिस Blogger Blog को Delete करना चाहते हैं क्या वही Blog डैशबोर्ड में ओपन है
- एक बार आपका Blog Permanently Delete हो जाने पर आप उसे दोबारा Restore नहीं कर सकते
- अगर आप चाहते हैं की आपके Blog का Content आपके पास Save रहे तो आप Blog को Permanently Delete करने से पहले उसका बैकअप जरूर ले ले।
- Blogger Blog का Account केवल वही Delete कर सकता है जो उस Blog का Admin हो
Blogger Blog Permanently Delete करने का तरीका
सबसे पहले blogger.com पर जाए और अपनी Gmail ID से लॉगिन करे
जैसे ही आप अपने Gmail ID से लॉगिन करेंगे आपके सामने आपके Blog का डैशबोर्ड ओपन होकर आ जाएगा। नीचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

अब आप नीचे दी गई इमेज के अनुसार आप अपना वह Blog Select कर ले जिसे आप Permanently Delete करना चाहते हैं

Blog Select कर लेने के बाद अब आप Settings के ऑप्शन पर क्लिक करें

जैसे ही आप Settings पर क्लिक करेंगे आपके Blog की Settings का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा।
अब आप अपने Blog पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करें जैसे ही आप अपने Blog पेज को नीचे की ओर स्क्रॉल करेंगे, आपके सामने Remove your blog का ऑप्शन देखने को मिलेगा, आप इस पर क्लिक करें।

जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपके सामने एक Popup खुलकर आ जाएगा जिसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे पहला Cancel और दूसरा Delete. आपको Delete ऑप्शन पर क्लिक करना है

जैसे ही आप Delete ऑप्शन पर क्लिक करेंगे आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे पहला Permanently Delete दूसरा Undelete
इतना प्रोसेस करने के बाद अगर आपकी सोच बदल जाती है और आप अपने Blog को Delete नहीं करना चाहते हैं तो आप Undelete ऑप्शन पर क्लिक करके अपने Blog को फिर से ओपन कर सकते है अन्यथा
अगर आप अपने Blog को Delete करना चाहते हैं तो आप Permanently Delete ऑप्शन पर क्लिक करें

फिर से एक Popup आएगी जिसमें आपको Permanently Delete ऑप्शन पर क्लिक करना है

अब आपका ब्लॉग सफलतापूर्वक डिलीट हो चुका है
आज की पोस्ट में हमने सीखा Blogger Blog को Permanently Delete कैसे करें, अगर आपको यह पोस्ट पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें