आज हम आपको यह बताने वाले है. कि Computer Kitne Prakar Ke Hote Hai. जब से computer का अविष्कार हुआ है, तब से ही अलग-अलग आकार (size) के और types के computer उनकी अलग-अलग services दे रहा हैं
computer इतने बड़े होते है. कि बड़ी से बड़ी बिल्डिंग का स्पेस पूरा कवर कर लेते हैं. तो दूसरी और कंप्यूटर्स ऐसे होते है, जो हमारे बैग्स और पॉकेट में भी आ सकते है. तो चलिए शुरू करते है.

How Many Types Of Computers [ कंप्यूटर कितने प्रकार के होते है ]
Computer को तीन आधार पर बनाया गया है.
computer को उनके आकर प्रकार काम करने की क्षमता से पहचाना जाता है.
1. कार्यप्रणाली के आधार पर [Based on Mechanism]
2. उद्देश्य के आधार पर [Based on Purpose]
3. आकार के आधार पर [Based on Size]
Analog Computer: वो होते है, जो विज्ञान और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में उपयोग किया जाता है.
Digital Computer: वो होते है जो Business के क्षेत्र Math में काम आते है.
Hybrid Computer: जिनमे Analog Computer और Digital Computer इन दोनों के गुण हो वो Hybrid Computer कहलाते है.
Computer Ke Prakar
· Desktop Computer
· Laptop Computer
· Notebook Computer
· Tablet Computer
· Palmtop Computer
यह computers के कई प्रकार है.
1 Desktop Computer

Desktop Computer: वो है जिनको हम टेबल पर रखकर चलाते है.
2 Laptop Computer

Laptop Computer: वो होते है. जिन्हें कहा पर भी चलाया जा सकता है जैसे गोदी में रखकर, या गाड़ी में, या गार्डन में, यह साइज़ बहुत छोटे और कंपटेबल होते है. इन computer को यहाँ वहा बहुत आसनी से ले-जा सकते है. इसमे पॉवर के लिए बैटरी का इस्तेमाल होता है.
3 Notebook Computer

Notebook Computer: Laptop Computer के जैसे ही होते है.
4 Tablet Computer

Tablet Computer: यह computer desktop computer, laptop computer से बहु छोटे computer होते है. जिन्हें हम Tablet Computer भी कहते है.
5 Palmtop Computer

Palmtop Computer: यह computer Laptop Computer से छोटे होते है. जिनको हम हाथ पर रखकर चलाते है. इनकी काम करने की क्षमता Laptop Computer से थोड़ी कम होती है.
Personal Computer
personal computer यानी जो हम हमारे पर्सनल काम में एकाउंटिंग में use करते है. इसे हम नोर्मल या माइक्रो computer भी कह सकते है. जो आज कल हम सभी के घर मे होते है. लैपटॉप और डेस्कटॉप को भी पर्सनल computer कह सकते है. यह computer हमे अच्छे प्राइस में मिल जाते है.
जहा पर हमें कम डेटा मैनिपुलेट करना होता है. ऐसी जगह ये computers use किए जाते है. PC single user use कर सकते है. home या office में. लेकिन हम इसे नेटवर्क से जोड़कर multiple users भी इस्तेमाल कर सकते है. कुछ popular micro computer है -HP, Soby, Dell, Apple, Samsung And Toshiba
Mini Computer
यह कंप्यूटर्स अबाउट मध्यम रेंज के ही होते है. लेकिन PC से थोड़े महेंगे होते है. यह computer बहुत ही पॉवरफुल होते है. क्योंकि इस computer को एक साथ 200 से ज्यादा यूज़र्स इस्तेमाल कर सकते है.
यह computers बहुत महेंगे भी होते है. इस computer का इस्तेमाल छोटी-मोठी कंपनी और organization में किया जाता है.
कुछ popular mini computers है. जैसे – K202, Texas Instrument TI 990, SDS-, 92, IBM Midrange computer
Mainframe Computer
वैसे तो mainframe computers supercomputer से ज्यादा powerful नही हैं. मगर हाल ही ये भी expensive computer की रेंज में आ गए है. और बहुत से Goverment organization उनका सभी बिज़नेस इन्ही computers से चलता है.
इन कंप्यूटर्स में इतनी एबिलिटी होती है. कि ये कंप्यूटर्स एक साथ million users की command पर Rispond कर सकते हैं. कुछ popular mainframe computers है. जैसे – IBM 4381, FujitsuICL VME, HitachiZ800.
Super Computers
ये एक बहुत ही मंहगा computer है. जो आम इंसान अफ़्फोर्ड नही कर सकता. ये computer बहुत ही फ़ास्ट काम करते हैं. जहा बहुत ज्यादा डेटाबेस मैनिपुलेट करना पड़ता है. वहा इन supercomputers को use में लिया जाता है. बड़ी organization यह computer इस्तेमाल करती है. उदाहरण नासा, वेदर रिपोर्ट, साइंटेस्ट आदि.
कुछ popular supercomputers है. जैसे – Tianhe-2(MilkyWay-2), Titan, Cray XK7, Cray Inc, K Computer, Tofu Interconnect Fujitsu.
अब आप समज गए होगे की, Computer Kitne Prakar Ke Hote Hai.
दोस्तों पोस्ट पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ पोस्ट जरुर शेयर किजीए ताकि वो भी जान सके और आपको इसी तरह की जानकारी के लिए www.wordkhojo.in को Visit जरूर करे, जिससे की आपको हमारे न्यू पोस्ट की लेटेस्ट अपडेट मिलती रहेगी.
अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव हो. तो हमें कमेंट करके जरुर बताए हमें प्रतीक्षा रहेगी