Computer Me Windows 10 Install Kaise Kare आप सभी को पता होगा की Microsoft ने अपना नया Windows Version Launch किया है. जिसका नाम Windows 10 रखा गया है. इस Version में कई ऐसे बेहतर features दिए गए है. जो अब तक के किसी window में नहीं थे. इसलिए यह Windows Version बाकि सब microsoft Versions से अलग है. और कई बेहतर है. अगर आप भी अपने Computer में Windows 10 Install करना चाहते हो, और इसका मजा लेना चाहते हो, इसको इस्तमाल करना चाहते हो, तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते रहिए. हम आपको इस पोस्ट में पूरी जानकारी देगे की, Computer Me Windows 10 Install Kaise किया जाता है

Windows 10 System Installation Requirements
Windows 10 Install करने से पहले आपके पास Windows 10 की ISO image होना चाहिए. और Windows 10 को Computer में Install करने के लिए आपके पास Windows 10 की Bootable Pendrive होनी चाहिए. तभी आप Windows 10 को अपने Computer में Install कर सकोगे
तो अब आइए जानते है.
Processor
Windows 10 को Install करने के लिए आपका Computer 1 GHZ Processor का या उससे ज्यादा का होना चाहिए
Ram
अगर आपका Computer 32 bit का है, तो 1 GB ram जरुरी है. अगर आपका Computer 64 bit का है, तो आपके Computer में 2 GB ram होना चाहिए.
Hard-Disk
160 GB की hard disk होना चहिए, या इस से ज्यादा.
Graphic Card
आपके Computer में 256 MB Graphic Card होना चाहिए.
तभी आप अपने Computer में Windows 10 को Install कर सकते हो.
Computer Me Windows 10 Install Kaise Kare ?
सबसे पहले Windows 10 की Bootable Pendrive अपने Computer में लगाए. अब Computer को रीस्टार्ट करे, और Computer के boot menu में जाए boot menu में जाने के लिए रीस्टार्ट करते वक्त आपके Computer के स्क्रीन पर बूटमेनू key दिखाई देगी. आप उसे दबाकर boot menu में जा सकते हो. अगर आपके Computer screen पर boot menu key नहीं दिखा रहा है. तो आप गूगल पर अपने Computer के नाम और मॉडल नंबर के साथ बूट मेनू key लिखकर सर्च करीए आपको मिल जाएगा.
अब boot menu में जाने के बाद यहाँ पर USB Pendrive को select करना है. और कीबोर्ड का कोई भी एक बटन दबाना है. अब ये आपके pendrive में से Windows 10 की फाइल को extract करेगा. इस प्रोसेस में कुछ समय लगता है. इसलिए थोडा इन्ताजार कीजिए.
अब ये पूरा होने के बाद आपको याहा पर कुछ settings करनी है. आगे बताए गए स्टेप के अनुसार आप सेटिंग कर लीजिए.
Language to install
आपको यहाँ पर select करना है, की आप Windows 10 को किस language में Install करना चाहते हो. में आपसे कहुगा इसे (English united state) ही रहने दीजिए.
Time and currency format
इसे आप अपने देश के अनुसार चुन लीजिए. अगर आपका देश इंडिया है. तो आपको यहाँ पर इंडिया चुनना है, अगर आपका देश कोई और है. तो आपको वह select करना है.
Keyboard or input method
Keyboard or input method को us ही रहने दीजिए. और next बटन पर क्लिक करे.
अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको INSTALL NOW के बटन पर क्लिक करना है. अब आपके Computer में Windows 10 Setup startting हो जाएगा. इस प्रोसेस में कुछ समय लगता है. इसलिए थोडा इंतजार कीजिए.
अब आपका सेटअप पूरा होने के बाद आपके सामने microsoft licence open होगा. इसमें आपको I accept the lincese terms के बॉक्स में टिक करना है. और Next पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने Windows setup का पेज ओपन होगा. इसमें आप को दो opation नजर आएगे.
Upgrade Install Windowss And Keep Filse Settings And Application
Costom install Windows only (advanced)
यहाँ पर आपको Costom install Windows only (advanced) पर क्लिक करना है.
अब आपके सामने फिरसे एक पेज ओपन होगा. इसमें आपको अपने Computer के C-Drive को फॉर्मेट करना है. याद रखिए आपको C-Drve को ही फॉर्मेट करना है. अगर आपने गलती से किसी दूसरी ड्राइव को फॉर्मेट कर दिया तो आपके दुसरे ड्राइव की सभी फाइल्स डाटा फॉर्मेट हो जाएगी.
C-Drive को फार्मेट करने के लिए अपने Drive पर क्लिक कीजिए. और फॉर्मेट बटन पर क्लिक कर दीजिए. आप की select की गयी ड्राइव फॉर्मेट हो जाएगी.
अब आपको C-Drive को फॉर्मेट करने के बाद फिरसे C-Drive पर क्लिक करके Next पर क्लिक करना है.
अब आपके Computer में Windows 10 installing process सुरु हो जाएगी इस प्रोसेस में सबसे जादा वक्त लगता है. इसलिए इसे पुरा होने तक इंतजार करे. इस installing के समय आपका Computer कई बार रीस्टार्ट/रिबूट हो सकता है. इसलिए घबराकर कोई गलती ना करे, अब यह प्रोसेस पूरा होने के बाद, आपका Computer आटोमेटिक रीस्टार्ट/रिबूट होगा.
बधाई हो
अब आपका Computer Windows 10 हो चूका है. इसे पहले बूट मे चालू होने में कुछ समय लगता है. इसलिए थोडा इंतजार करे. और इसे on होने दीजिए.
अब ये on होने के बाद आपको इसकी कुछ settings करनी पड़ती है. जिसे अप अपने हिसाब से कर सकते हो.
लिजिए कुछ steps को फॉलो करने के बाद आपका Computer Me Windows 10 Install हो जायेगा.पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर किजीए, ताकि वो भी जान सके, और आपको इसी तरह के जानकारी के लिए www.wordkhojo.in विजिट करे, जिससे की आपको हमारी लेटेस्ट पोस्ट की अपडेट मिलती रहेगी