Freelancing क्या है इस से पैसे कैसे कमाए

0
118

आपने internet  पर बहुत सरे आर्टिकल पढ़े होंगे की internt पर online पैसे कैसे कमाए और आपने बहुत से प्रयास भी किये होंगे internet पर पैसे कमाने के कुछ में आप सफल भी हो गए होंगे और कुछ में फेल क्यकि ज्यादातर जो method है इंटरनेट पर पैसे कमाने के वो long term में ही काम करते है मतलब की अगर कोई सिर्फ पैसे कमाने के उद्देशय से ही internet पर आते है तो वह ज्यादातर फेल ही हो जाता है फिर चाहे  वह blogging हो  या youtube  हो इन दोनों में काफी समय लगता है सफल होने में लेकिन एक ऐसी जगह भी है जहा से आप बहुत जल्दी ही इंटरनेट पर पैसा कमाना स्टार्ट कर सकते है जी है वह है freelancing  अगर आप नहीं जानते है की freelancing क्या है इस से पैसे कैसे कमाए तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े में  यहाँ पर वो सारी जरूरी बाते  बताउगा जो freelancing के लिए जरूरी है


                               Freelancing क्या है


Freelancing का हिंदी में अर्थ होता स्वतंत्र मतलब की पूरी आजादी है जब मन होगा तब काम करेंगे जब मन नहीं होगा तब काम नहीं करेंगे अगर आप एक freelancer बनना  चाहते है तो आपको  किसी एक कार्य में निपुण होना पड़ेगा फिर चाहे वह content writing हो या web designing हो या  कुछ और  इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट जहा पर आप अपनी इन्ही स्किल से किसी दुसरे व्यक्ति का ऑनलाइन काम करेंगे तो काम करवाने वाला व्यक्ति आपको आपके काम के बदले में आपको  पैसा देगा इसे ही freelancing कहते  है


                              Freelancing से पैसे कैसे कमाए


Freelancing से आप पैसे कमाने के लिए कई ऐसी website internet  पर  मौजूद वह जाकर आप sign up कर सकते और अपनी skill  के मुताबिक वहा  पर काम ले  सकते है कुछ popular website  के नाम मै यहाँ पर बता रहा हु

  1. fiverr 
  2. upwork 
  3. freelancer
  4. truelancer 
  5. odesk

ये कुछ पॉपुलर वेबसाइट है यहाँ से आप अपना freelancing  का वर्क स्टार्ट कर सकते है


                           एक सफल freelancer  कैसे बने


मैंने ऊपर कहा था की जल्दी पैसा कमाने के लिए Freelancing एक बढ़िया platform बिलकुल सही बात है लेकिन इसका मतलब ये नहीं एक की आप वेबसाइट पर जाओ और Account  बनाकर २ या ३ बार काम के लिए अप्लाई किया न मिला  तो बैठ जाओ और सोचो की इसमें तो काम ही नहीं मिलता है आपको थोड़ी तो मेहनत करनी ही पड़ती है क्युकी बिलकुल बैठे बैठे तो कुछ भी नहीं मिलता लेकिन है में  ये कहता हु की इसमें blooging और youtube  से तो जल्दी ही पैसे कमाने लग जाओगे क्युकी आजकल बहुत comptition है ऑनलाइन money earn  के लिए  आप fiverr पर जाकर देखिये वह पर कई ऐसे freelancers है जो 1 घंटे का 50 $ तक earn करते है आप अपनी स्किल के मुताबिक काम लीजिये और अच्छे से अच्छा काम करके दीजिये फिर एक बार जब आप कुछ पैसे कमाने लगे तो अपनी वेबसाइट भी खोल सकते है एंड और कई ऐसे काम जैसे play store पर app पब्लिश कर सकते है उस पर भी account बनाने के लिए आपको लगभग 1700 रुपये देना पड़ता है तो अगर आप अच्छा काम स्टार्ट करेंगे तो कुछ कुछ इन्वेस्ट तो करना पड़ेगा तो क्यों न फ्रीलांसर बनकर ही इनके लिए पैसा जमा कर लो फिर अपना जो मन चाहे काम स्टार्ट कर लो

तो दोस्तों उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की  freelancer kya hai isse paise kaise kamaye ऐसी ही आर्टिकल पढ़ने के हमारे ब्लॉग से जुड़े रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here