Google Question Hub Kya Hai और इसका यूज़ कैसे करें?

0
269

अगर आप एक हिंदी ब्लॉग लिखने के लिए Keywords कहा से लाए शब्द कहा से लाए जिसकी मदद से आप एक अच्छा artical write कर सके in hindi तो आपको यह post अंत तक पढ़ना ही चाहिए।

Question के लिए या कहुँ कि Content के लिए शब्द हिंदी में खोजने के लिए Tool काफ़ी कम हैं Infact है ही नहीं। Google keyword planner, keyword io जैसी tool से हमें कम ही Keyword मिलते हैं ।

पर अब Google ने India में बढते हिंदी में ब्लॉग पढने वाले लोगों और हिंदी ब्लॉग लिखने वालों की संख्या को देखते हुए google ने “ Google Question hub ” बनाया है।

Google Question Hub Kya Hai

गूगल क्वेश्चन हब क्या है? Google Question Hub in Hindi

Question hub tool सिर्फ हिंदी Content Writer के लिए हिंदी में पुछे गए सवालों के जवाब देने के लिए डिज़ाइन किया है।

Google hub में आपको English, Hindi, के लिए सवाल मिलेंगे। अगर आप को यह tool नहीं मिला है तो आप इस के बाद जो मैं बताऊगा उसके बाद आप को भी QHUB मिल जाएगा।

Google Question Hub में आपको कई categories मिलेगी। जिसमें आप की भी categories जरूर होगी।

Google Question Hub मे अकाउंट कैसे बनाये?

Google Question Hub मे अकाउंट बनाने के लिए आप गूगल में Search करके भी आप निचे निचे दिए गए पेज पर पहुंच सकते है या GoogleQuestionHub पर क्लिक करे

अब आप सबसे पहले Launch Question Hub पर क्लिक करे जैसे ही आप क्लिक करेंगे आप अपने Gmail ID से Login हो जायेगे और आपके सामने कुछ इस तरह का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा निचे आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है

Google Question Hub को इस्तेमाल कैसे करें?

जब आपको Google question hub का access मिल जाएगा तो आप को कुछ ऐसा dashboard मिलेगा। यहाँ Search Box में आप अपना Question टाइप कर सकते है जब भी कोई इस Question को कोई read करेगा वे आपके Answer का जवाब देगा

यहाँ आपको add question, history सब कि command मिलेगी। आप को search करना है जो आप जानते हैं। फिर आप उस सवाल के जवाब में अपने blog post का url डाल देना है।

Conclusion – दोस्तो आपको इस Free tool में अभी कुछ अधिक नहीं मिलेगी बस url submit करने के लिए जगर मिलेगी । मेरे लिए यह एक Quora, reddit जैसे site से जो हमें हिंदी Keyword Generator कर के देता है उससे अच्छा यह Question hub हैं। आप को क्या लगता है Comment जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here