IMEI नंबर से कैसे पता करे, मोबाइल असली है या नकली

0
168

IMEI नंबर से कैसे पता करे, मोबाइल असली है या नकली आज मैं आपको एक ऐसा तरीका बताने वाला हूं जिससे आप जानेंगे कि आपका एंड्राइड मोबाइल असली है या नकली, आजकल मार्केट में नकली मोबाइल बहुत ज्यादा चल रहे हैं जो दिखने में असली की तरह दिखते हैं और हम पहचान भी नहीं पाते कि हमने जो मोबाइल लिया है वह असली है या नकली, हमे पता तब चलता है जब मोबाइल कुछ ही दिनों में खराब होने लगता है और तरह-तरह की प्रॉब्लम आने लगती है तब हमें पता चलता है जो मोबाइल हमने लिया वह तो नकली मोबाइल है और हम अपने आप को ठेंगा हुआ महसूस करते हैं तो चलिए दोस्तों जानते है की असली और नकली मोबाइल की पहचान IMEI नंबर से कैसे करते है

IMEI नंबर से कैसे पता करे, मोबाइल असली है या नकली

IMEI नंबर क्या होता है

IMEI नंबर यानि International Mobile Equipment Identity होती है, इसे हिंदी में (अन्तराष्ट्री मोबाईल उपकरण पहिचान संख्या) भी कहा जाता है यह नंबर हर प्रकार के mobile, tablate, USB modem या जिस भी mobile या device में सिम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, GSAM, CDAMA, IDEAN, नेटवर्क का प्रयोग किया जाता है उन सभी में  IMEI नंबर होता है यह नंबर 15 से 17 अंको का भी हो सकता है जिसमें मोबाइल फोन के मॉडेम और उसके बनाने की जगह के बारे में लिखा होता है 

Mobile का IMEI नंबर कैसे पता करें

सबसे पहले जो मोबाइल आप लेना चाहते हो उसका IMEI नंबर देख ले जो उसके बॉक्स पर होता है अगर मोबाइल Second Hand है और मोबाइल का बिल बॉक्स नहीं है तो आप मोबाइल की बैटरी निकाल कर देख सकते हो हर मोबाइल की बैटरी के नीचे IMEI नंबर होता है अगर मोबाइल के बैटरी के नीचे भी आपको IMEI नंबर नहीं मिलते हैं तो आप मोबाइल में *#06# इस नंबर को डायल करे, आपको मोबाइल का ओरिजिनल IMEI नंबर दिख जाएगा, अब आपको पता चल गया होगा कि मोबाइल का IMEI नंबर कैसे पता करते हैं अब हम इस IMEI नंबर से पता करेंगे कि मोबाइल असली है या नकली 

IMEI नंबर से पता करे, मोबाइल असली है या नकली

आप किसी दूसरे मोबाइल में www.imei.info वेबसाइट को ओपन करें अब आपके सामने एक पेज ओपन होगा इसमें आपको अपने मोबाइल का IMEI नंबर डालना है I’m not a robot पर क्लिक करके CHECK बटन पर क्लिक करना है।

अब आपके सामने उस मोबाइल की पूरी जानकारी आ जाएगी वहां से आप आपके मोबाइल का मॉडल क्या है कंपनी का नाम ब्रांड कौन सा है इस तरह की पूरी डिटेल मिल जाएगी अगर मोबाइल नकली है तो जानकारी दूसरी आएगी तो आप समझ गए होंगे कि मोबाइल के असली या नकली की पहचान कैसे करते हैं अगर आपको पोस्ट पसंद आई है तो आप अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें इससे उनको भी मदद मिलेगी और ऐसी जानकारी पाने के लिए www.wordkhojo.in विजिट जरूर करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here