हमारे भारत की सबसे बड़ी समस्या है बेरोजगारी जिसका कारण जनसँख्या वृद्धि, जब तक जनसँख्या वृद्धि पर काबू नहीं पाया जाएगा तब तक बेरोजगारी और ज्यादा बढ़ती जायेगी। लेकिन काफी हद तक बेरोजगारी को कम किया जा सकता है इसके लिए आपको अपना बिज़नेस स्टार्ट करना होगा। ऐसे कई बिज़नेस है जो कम खर्च में स्टार्ट कर सकते है। हम आपको low investment business ideas के बारे में बताएँगे दोस्तों इंटरनेट एक ऐसा माध्यम है जो हमारी बहुत सी जरूरतों को पूरी करता है अगर बिज़नेस की बात आती है तब भी इंटरनेट कही भी पीछे नहीं रहता है आप इनरनेट पर काम करके पैसे कमा सकते है तो सबसे पहले हम ऑनलाइन बिज़नेस आइडियाज के बारे में जान लेते है
Online Businees Ideas in Hindi
1. फ्रीलांसिंग Freelancing
अगर आपके पास इंटरनेट या कंप्यूटर से सबंधित कोई भी हुनर है तो आप फ्रीलांसिंग करके अच्छा पैसा कमा सकते जैसे वेब डिजाइंनिंग ,राइटिंग इसके अलावा भी बहुत से ऐसे काम है जो आप फ्रीलांसिंग के जरिये कर सकते है इंटरनेट पर आपको बहुत सी ऐसी वेबसाइट मिल जायेंगी जहा से आप फ्रीलांसिंग शुरू कर सकते है
2. ब्लॉग्गिंग Blogging
अगर आपको लिखने में रूचि है तो आप ब्लॉग्गिंग स्टार्ट कर सकते है यह एक जीरो खर्च का बिज़नेस है इसमें पहले आपको एक भी पैसा नहीं लगाना है ब्लॉगर वेबसाइट पर जाकर आप एक फ्री ब्लॉग बना सकते है और फिर जब आपके ब्लॉग पर अच्छे खासे लोग आने लगे तब आप एडसेंस के लिए अप्लाई करे एडसेंस आपके ब्लॉग पर विज्ञापन दिखायेगा जिसका पैसा आपको मिलेगा अगर आप चाहे तो यही काम आप पैसे लगाकर भी कर सकते है वर्डप्रेस पर लेकिन अगर आप पहली बार स्टार्ट करते है तो ब्लॉगर ही सही रहता है इसके बाद चाहे तो आप वर्डप्रेस पर शिफ्ट हो सकते है
3. यूट्यूब Youtube
यूट्यूब वीडियो शेयरिंग का इंटरनेट पर सबसे बड़ा प्लेटफार्म है यहाँ पर कोई भी अकाउंट बना कर वीडियो डाल सकता है यूट्यूब पर आज के समय में बहुत्त से लोग लाखो रूपये कमा रहे है यूट्यूब पर काम स्टार्ट करने के लिए आपको बहुत ज्यादा खर्च की भी जरुरत नहीं पड़ती है बस आपके पास एक अच्छा एंड्रॉइड मोबाइल होना चाहिए और आप यूट्यूब पर काम स्टार्ट कर सकते है
4. एफिलिएट मार्केटिंग Affiliate Marketing
एफिलिएट मार्केटिंग भी एक ऐसा ऑनलाइन अर्निंग का प्लेटफॉर्म है जहा पर आज के समय में लोग लाखो रुपये कमा रहे है सभी कम्पनिया चाहती है की उनका प्रोडक्ट ज्यादा से ज्यादा बिके इसके लिए वो एफिलिएट मार्केटिंग चलाती है जहा पर कोई भी व्यक्ति उन कंपनियों के प्रोडक्ट बेचकर उनसे कमीशन लेता है ऐसी बहुत कम्पनिया एफिलिएट आप ज्वाइन कर सकते है आप फ्लिपकार्ट का एफिलिएट ज्वाइन कर सकते है अमेज़ॉन का कर सकते है ये 4 Online Businees Ideas है जो ऊपर बताए गए थे।
Small Business Ideas in Hindi
5. वेडिंग प्लानर Wedding Planner
यह एक बहुत ही अच्छा काम है आजकल के व्यस्त जीवन में हर काम के लिए एक अलग से व्यक्ति होना चाहिए इसी तरह से बहुत से लोग शादी का इंतज़ाम करने के लोगो को रखते है जिन्हे हम वेडिंग प्लानर कहते है आज के टाइम में यह एक बहुत ही अच्छा काम है और इनकम भी बहुत अच्छी होती है
6. कोचिंग सेंटर Coaching center
अगर आपको पढाने में रूचि है तो आप कोचिंग सेंटर खोल सकते है आजकल कोई भी कोर्स करो कोचिंग सबके लिए जरुरी होती है और आजकल कोचिंग फीस भी बहुत ज्यादा बढ़ गई तो तो अगर आपको किसी विषय में अच्छी नॉलेज है तो कोचिंग सेंटर खोल सकते है
7. टिफिन सर्विस Tiffin Service
यह भी एक बहुत अच्छा काम है और बहुत ही कम खर्च में स्टार्ट हो जाता है जैसा की मैंने पहले बताया की आजकल का आदमी इतना व्यस्त है की उसे न तो खाना बनाने का टाइम है और न ही जाकर किसी होटल में खाने का टाइम इसीलिए इस तरह के अपना टिफिन अपने ऑफिस या अपने काम करने की जगह पर मंगाते है आप ऐसे लोगो से संपर्क कर सकते है और टिफिन सर्विस दे सकते है धीरे धीरे आपका काम बढ़ेगा तो फिर मुनाफा भी बढ़ती है
8. ब्यूटी पार्लर Beauty Parlour
ब्यूटी पार्लर एक कम बजट का बहुत अच्छा बिज़नेस है और आमदनी भी इसमें अच्छी खासी है ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए आपको ब्यूटी पार्लर का कोर्स करना पड़ता है या फिर आप किसी अच्छे पार्लर में अस्सिस्टेंट बनकर भी ब्यूटी पार्लर का काम सीख साख सकती है और अपना ब्यूटी पार्लर खोल सकती है
9. राइटिंग Writing
अगर आपको लिखने में रूचि है तो आप बहुत से काम स्टार्ट कर सकते है और अच्छे खासे पैसे कमा सकते है आप फ्रीलांसिंग के जरिये दूसरो के ब्लॉग के लिए लिख सकते है या फिर आप ई बुक लिख सकते है और उन्हें ऑनलाइन बेच सकते है आज के समय में बहुत से लोग ई बुक्स बेचकर बहुत सारे पैसे कमा रहे है
10. फ़ास्ट फ़ूड शॉप Fast Food shop
अगर आपके एरिया में कोई अच्छी फ़ास्ट फ़ूड की दुकान नहीं है तो आप फ़ास्ट फ़ूड खोल सकते है आजकल फ़ास्ट फ़ूड की दुकान में अच्छी आमदनी और मांग भी बहुत है आप अपनी फ़ास्ट फ़ूड की दुकान पर फ़ास्ट फ़ूड के अलावा बर्थडे केक आदि आर्डर भी ले सकते है
11. सिलाई
सिलाई से मेरा मतलब यहाँ पर सिलाई दुकान से नहीं है आप एक अलग तरीके से सिलाई का काम कर सकते है बहुत से ऐसे स्कूल होते है जहा की यूनिफार्म स्कूल में ही मिलती है आप ऐसे आस पास के स्कूल में जा कर वह के प्रिंसिपल से बात कर सकते है और उनसे यूनिफार्म सिलने के लिए कह सकते है धीरे धीरे आप अपने इस काम को बढ़ा सकते है उम्मीद है दोस्तों आपको आर्टिकल अच्छा लगा होगा अगर अच्छा लगा हो तो अपने दोस्त लोगो के साथ शेयर करना न भूले