Abaddon यानि “नर्क” इस शब्द का मतलब (meaning) बहुत ज्यादा कठिन जीवन यापन वाले एक ऐसे लोक से है जो बहुत ज्यादा भयंकर और कष्टदायक हो, एक ऐसा शब्द जिसके नाम से ही नकारात्मक विचार मन में आये और पीड़ा का अनुभव हो, जहा कोई भी नहीं जाना चाहता हो, इसे तीनो लोको में से सबसे बुरा लोक भी माना गया है और ऐसा माना जाता है की यह पाताल लोक में स्थित है और बुरे कर्म करने वाले लोगो को यहाँ के देवता कई प्रकार की पीड़ादायक सजा भी देते है ! इसके अलावा नर्क शब्द हिंदी के एक शब्द स्वर्ग के विलोम के लिए भी प्रयोग में लाया जाता है ! उर्दू भाषा में इसके समान शब्द दोजख माना गया है ! ऐसा माना जाता है की यमराज नामक एक हिन्दू देवता इस पर शासन करते है और कर्म के अनुसार सबको सजा देने का कार्य करते है
abaddon meaning in hindi, english, marathi, malayalam, bengali, gujarati, kannada, punjabi, tamil, telugu, urdu, sindhi etc.
1) हिंदी- नर्क
2) बंगाली- নরক
3) गुजराती- નરક
4) कन्नड़- ನಾರಕ್
5) मलयालम- നാരക്
6) मराठी-नाक
7) पंजाबी- ਨਰਕ
8) सिन्धी- نڪو
9) तमिल- ஹெல்
10) तेलुगु- హెల్
11) उर्दू- نیک