आज हम मेमोरी कार्ड क्या है? मेमोरी कार्ड कितने प्रकार के होते हैं और मेमोरी कार्ड की स्पीड के बारे में जानेगे. memory card के बारे में अपने बहुत सुना होगा, और इसे हर कोई अपने Mobile फ़ोन में इस्तेमाल भी करते है. लेकिन हम आपको आज मेमोरी कार्ड (SD Card) के बारे में पुरी जानकारी बताने जा रहे है. जो आपके बहुत काम में आ सकती है

मेमोरी कार्ड क्या है?
हमने कई बार फ़्लैश Memory Card या सॉलिड स्टेट फ्लैश मेमरी डेटा स्टॉरेज जैसे नाम सुना है. इन नामो से जाना जाने वाला Memory Card Digital कॉन्टेंट को इकट्ठा करके रखने वाला एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस होता है
आज-कल इसका इस्तेमाल mobile phones, music player, Digital camera, और video games जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में किया जाता है. इसमें दर्ज़ हुई Digital जानकारियां मिटाई जा सकती हैं, दोबारा डाली जा सकती हैं. और उनमें जरूरी बदलाव किए जा सकते हैं. Computer, Laptop से कनेक्ट हो सकने वाली पेन ड्राइव से यह Memory Card आकार, प्रकार में अलग होता है. और जिन डिवाइस में इसका इस्तेमाल होता है, उनमें इसके लिए एक स्थान निश्चित होता है. तकनीक की दुनिया में इसे Non-volatile SD Card कहा जाता है. SD का मतलब है. Secure Digital और Non-volatile का मतलब है, कि इसे अपनी याददाश्त के लिए किसी बाहरी ऊर्जा स्रोत की ज़रूरत नहीं है
मेमोरी कार्ड कितने प्रकार के होते हैं
मेमोरी कार्ड 3 प्रकार के होते हैं
1. SD
2. SDHC
3. SDXC
SD Card
इसे Memory Card की पहली पीढ़ी माना जाता है. इस कार्ड की मोटाई आमतौर पर 2.1 मिलीमीटर होती है. और इसकी अधिकतम क्षमता होती है 2 GB. इस तरह के Memory Card तीन आकारों में आते हैं. पहला है, मूल SD, जो सीधे अपने लिए बने खांचे में फिट हो जाता है. बाकी दो अपेक्षाकृत छोटे आकार के आते हैं, जिन्हें miniSD, microSD कहते हैं. इन्हें एक अडॉप्टर की मदद से संबंधित खांचे में लगाया जा सकता है. आमतौर पर SD cards का इस्तेमाल पर्सनल कम्प्यूटर्स, विडियो कैमरा, Digital camera और ऐसे ही बड़े आकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है, जबकि miniSD, microSD को Mobile, टैबलट जैसे छोटे डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है.
SDHC Card
दूसरी जेनरेशन के Memory Card 2006 में आए, जिन्हें SDHC कहा गया. SDHC कार्ड का मतलब है, Secure Digital High Capacity कार्ड. आकार में तो यह SD कार्ड जैसे ही होते हैं, लेकिन इनकी क्षमता 4GB से 32GB तक होती है. इनमें भी अपेक्षाकृत छोटे आकार के कार्ड miniSD, microSD कहलाते हैं.
SDXC Card
Memory Card की तीसरी जेनरेशन 2009 में आई, जिसे SDXC कहा गया। SDXC का मतलब Secure Digital extended Capacity है. इनकी क्षमता 48GB से 2TB तक होती है. (व्यावहारिक तौर पर अभी केवल 128GB की क्षमता ही आम लोगों के लिए उपलब्ध है। इसका छोटा आकार केवल microSD ही है। वैसे अब इनके UHS (Ultra High Speed bus) और SDIO (Secure Digital Input Output) प्रारूप भी आ गए हैं. UHS 1 और UHS 3 फॉर्मैट वाले Memory Card भी आ गए हैं, जो ज्यादातर व्यावसायिक उपकरणों में यूज होते हैं.
मेमोरी कार्ड की स्पीड
Memory Card की स्पीड एक अहम फीचर है. इसे इस बात से नापा जाता है, कि Memory Card में कितनी स्पीड से एक फोटो जैसी Digital जानकारी सहेजी जा सकती है. या निकाली जा सकती है. कई बार आपने देखा होगा कि, कैमरा, किसी फोटो को सहेजते हुए कुछ ज़्यादा ही समय ले लेता है, बिज़ी का संकेत देता रहता है. या किसी विडियो को देखते हुए बार-बार रुकावट आती है. दरअसल, Memory Card वाला हर डिवाइस एक खास स्पीड वाले कार्ड के लिए बना होता है. उससे कम स्पीड वाला Memory Card लगा हो तो वह अपेक्षित परिणाम नहीं दे पाएगा.
हम में से ज़्यादातर लोग इस पर कोई खास ध्यान नहीं देते है. अक्सर लोग जो डिवाइस 16GB तक की Memory Card के लिए बना है, उसमें 8GB/16GB का कार्ड डलवा लेते हैं, लेकिन कार्ड की स्पीड पर ध्यान नहीं देते. तो अगली बार अगर आपको लगे कि आपका कैमरा फोटो लेने के बाद उसे स्टोर करने में ज्यादा समय ले रहा है. या कैमकॉर्डर किसी विडियो को लेते समय ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो बेहतर होगा कि पहले यह देख लें कि Memory Card की स्पीड, डिवाइस के हिसाब से ठीक है या नहीं. Memory Card में Class 2 सबसे धीमी और Class 10 सबसे तेज़ स्पीड होती है. अब अगर आपके कैमरे की क्षमता Class 4 वाले Memory Card की है तो Class 4 Memory ज्यादा स्पीड वाले कार्ड की क्षमता का सदुपयोग कर ही नहीं पाएगा. ध्यान देने की बात यह है कि एक ही स्टॉरेज कपैसिटी (जैसे 16GB) वाले कार्ड की स्पीड जितनी बढ़ती जाएगी, उसकी कीमत भी उतनी ही बढ़ती जाएगी.
कार्ड की स्पीड कैसे पता करें
हो सकता है, कि SD Card पर MB/Sec में स्पीड लिखी हो. अगर ऐसा नहीं है, तो आप कार्ड की गति की पहचान कार्ड पर बने चिह्नों से कर सकते हैं। कार्ड पर एक अधूरे गोले में 2 लिखे होने का मतलब है क्लास 2, जिससे कम से कम 2 एमबी/सेकंड की स्पीड मिलेगी। इसी तरह 4, 6, 10 का मतलब क्लास 4, क्लास 6 और 10 क्लास है, जिनसे कम से कम 4, 6 और 10 एमबी/सेकंड की स्पीड मिलेगी। U जैसे चिह्न के भीतर 1 या 3 लिखे होने से कम से कम 10 और 30 एमबी/सेकंड की स्पीड की उम्मीद होती है
मेमोरी कार्ड की सुरक्षा
कई बार हम गलती से अचानक ही SD Card से गाने, फोटो या कोई डेटा मिटा डालते हैं। जब तक गलती का अहसास हो, तब तक बात बिगड़ चुकी होती है. या फिर Memory Card के डेटा से कोई छेड़ छाड़ ना हो जाए, ऐसा भी ख्याल आता है.
इस गड़बड़ी से बचने के लिए कई आधुनिक सॉफ्टवेयर हैं, जो किसी कोड या पासवर्ड द्वारा Memory Card के डेटा तक अवांछित पहुंच को रोकते हैं. कुछ कमांड भी इस काम को बखूबी कर देते हैं.
किसी तरह की अनजानी भूल से बचने का एक आसान रास्ता है. SD Card के किनारे सरकने वाला एक छोटा-सा टुकड़ा रहता है, जिसे Lock स्थिति की ओर खिसका दिया जाए, तो उस कार्ड में न कोई डेटा डाला जा सकेगा, ना ही कुछ निकाला जा सकेगा. Unlock करने के लिए उसे वापस सामान्य स्थिति पर रखा जा सकता है.
कुछ और बातें
Memory Card कभी गड़ बड़ा जाए तो समस्या होती है. कि उसे कैसे ठीक करें। इसके लिए SD Card Recovery Tool जैसे कई सॉफ्टवेयर्स मार्केट में उपलब्ध हैं.
अब आप समझ गए है Memory Card Ki Complete Information ये पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करे