Ok Google Mera Naam Kya Hai – ओके गूगल मेरा नाम क्या है ((Monday 7 March 2022)

0
371

क्या आप गूगल से अपना नाम पूछना चाहते हैं कि ओके गूगल मेरा नाम क्या है? (Ok Google Mera Naam Kya Hai) और इस क्वेश्चन का गूगल आपको जवाब दें अगर आप ऐसा चाहते हैं तो इस आर्टिकल में एंड तक बने रहे। 

जो मेथड मैं आपको बताने जा रहा हूं उस मेथड से आप गूगल असिस्टेंट से अपना नाम पूछ सकते हैं और गूगल आपके क्वेश्चन का जवाब देगा 

आप यह सोच रहे होंगे कि यह कैसे मुमकिन है तो मैं आपको बता दूंगा आज के समय टेक्नोलॉजी इतनी ज्यादा आगे बढ़ चुकी है कि आप गूगल से घर बैठे किसी भी क्वेश्चन का आंसर ले सकते हैं 

आज हमारा गूगल से यह क्वेश्चन है कि गूगल मेरा नाम क्या है? (google mera naam kya hai?) क्या सच में गूगल इसका जवाब दे पाता है।

ओके गूगल मेरा नाम क्या है? (Ok Google Mera Naam Kya Hai)

Google Mera Naam Kya Hai

गूगल से कैसे पूछे, गूगल मेरा नाम क्या है?

गूगल से अपना नाम जानने के लिए आपको सबसे पहले Google Assistant को खोलना है और आपको अपना नाम पूछना है ही गूगल मेरा नाम क्या है जैसे ही आप गूगल से यह सवाल करोगे तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा जैसे कि मेरा नाम वसीम है अगर मैं गूगल से अपना नाम पूछता हूं कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल मुझे आंसर देगा की आपका नाम वसीम है। 

Google Assistant से नाम जानने के लिए आपको सबसे पहले Google Assistant को On करना होगा Google Assistant, को On करने के लिए दो तरीके हैं।

पहला तरीका – आपको अपने मोबाइल में Google Assistant के लिए Dedicated बटन मिलेगा जिसे Press करके आप Google Assistant को On कर सकते है।

दूसरा तरीका – आप अपने मोबाइल के Home बटन को press करके Google Assistant को On कर सकते हैं।

जैसे ही Google Assistant on होता है तो आप गूगल से अपने क्वेश्चन पूछ सकते हैं-

  • गूगल मेरा नाम क्या है? (google mera naam kya hai?)
  • ओके गूगल मेरा नाम बताओ? (Ok google mera naam kya hai?)
  • मेरा नाम क्या है गूगल? (mera naam kya hai Google?)

जब आप इन क्वेश्चन को गूगल असिस्टेंट से पूछते हैं तो गूगल असिस्टेंट आपके इन क्वेश्चन का आंसर देगा। 

जब मैंने गूगल से पूछा “गूगल मेरा नाम क्या है“

सवाल : गूगल मेरा नाम क्या है?

जवाब : आपका नाम वसीम है।

अगर आपके मोबाइल में Google Assistant app डाउनलोड नहीं है तो आप सबसे पहले Google Playstore से Google Assistant app डाउनलोड करें और उसके बाद अपने क्वेश्चन गूगल से पूछें गूगल आपको आंसर देगा।

गूगल को अपना नाम कैसे बताएं? (Google mera naam kya hai?)

गूगल को अपना नाम बताने के लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें जब आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो कर लेते हैं तो आप गूगल को अपना नाम बता सकते हैं। उसके बाद जब भी आप गूगल से बोलेंगे गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपका नाम बताएगा। 

  • सबसे पहले आप गूगल असिस्टेंट को अपने मोबाइल फोन में Enable कर ले। और उसके बाद गूगल असिस्टेंट को On करे।
  • गूगल असिस्टेंट On होने के बाद आप गूगल से पूछे, गूगल मेरा नाम क्या है।
  • और गूगल आपको जवाब देगा कि मुझे आपका नाम नहीं पता है और फिर आप गूगल को अपना नाम बताए 
  • जब आप गूगल को अपना नाम बताएंगे तो गूगल उसे अपने स्टोरेज में सेव कर लेगा सेव करने के लिए गूगल आप से परमिशन लेगा आप गूगल को परमिशन दे देना।  
  • इसके बाद आप गूगल से अपना नाम पूछ सकते है कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा।

गूगल असिस्टेंट कैसे इस्तेमाल करें?

Step-1 – सबसे पहले आप Google Play Store से गूगल असिस्टेंट ऐप को डाउनलोड करें।  

Step-2 – गूगल असिस्टेंट ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप गूगल से कहे, कि गूगल मेरा नाम बदलो? गूगल आपको आंसर देगा। “ठीक है मैं आपको किस नाम से पुकार सकती हूं।

Step-3 – इसके बाद आप अपना नाम गूगल को बताए जैसे कि मेरा नाम वसीम है तो मैं गूगल को अपना नाम वसीम बताऊंगा उसी प्रकार आप भी अपना नाम बताएं गूगल आपके नाम को कंफर्म करने के लिए आपके नाम को फिर से रिपीट करेगा। और आपसे सवाल करेगा कि क्या आपका नाम वसीम है  अगर आपका नाम गूगल सही बता रहा है तो आप गूगल को बताना की हां मेरा नाम वसीम है जो भी आपका नाम हो आप अपना नाम बताए। और हां पर क्लिक करे।

Step-4 – अब आप जब भी गूगल से अपना क्वेश्चन पूछेंगे कि गूगल मेरा नाम क्या है तो गूगल आपको आपका नाम बताएगा।

Google Assistant Enable कैसे करें?

Step-1: सबसे पहले Google Play Store से Google ऐप को Download करें।

Step-2: Google App Download करने के बाद इसे Open करे।

Step-3 : अब आपको नीचे कोने में More का ऑप्शन देखने को मिलेगा। आप उस पर Click करे

Step-4 : More पर Click करने के बाद अब आपको Settings के ऑप्शन पर Click करना है।

Step-5 : अब आप Google Assistant वाले Option पर क्लिक करे

Step-6 : अब आप Hey Google & Voice Match वाले ऑप्शन पर Click करे।

Step7: अब आप Hey google वाले ऑप्शन को On करे।

Step-8 : Hey Google वाले ऑप्शन को On करने के बाद नीचे दिए गए Next बटन पर Click करे।

Step-9 : जैसे ही आप Next बटन पर Click करेगे आपको नीचे एक FINISH का बटन देखने को मिलेगा आपको FINISH बटन पर Click करना है  जैसे ही आप क्लिक करते है तो Google Assistant चालू हो जायेगा।

जैसे ही गूगल असिस्टेंट एक्टिवेट हो जाता है तो गूगल असिस्टेंट के तरफ से जवाब आएगा “नमस्ते मैं गूगल, मैं आपके लिए क्या कर सकती हूं”

तब आप गूगल असिस्टेंट से पूछ सकते है कि गूगल मेरा नाम क्या है? या यह भी पूछ सकते ओके गूगल मेरा नाम बताओ?

जब आप यह क्वेश्चन गूगल असिस्टेंट से पूछेंगे तो गूगल असिस्टेंट आपका नाम लेगी, कि “आपका नाम वसीम है”

गूगल असिस्टेंट के फीचर्स क्या है?

गूगल असिस्टेंट के बहुत से फीचर्स हैं जिनके बारे में काफी लोगों को नहीं पता है जिसकी वजह से वह इन फीचर्स से वंचित रह जाते हैं और वह इन फीचर्स का उपयोग नहीं कर पाते हैं लेकिन आज मैं आपको गूगल असिस्टेंट के सभी फीचर्स के बारे में जानकारी दुगा। जिससे कि आप गूगल असिस्टेंट के सभी फीचर्स का आनंद ले सको। 

  1. गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप शायरी, कविता या चुटकुला सुन सकते हैं।
  2. गूगल से अपना नाम जान सकते है इसके लिए आपको बोलना होगा। कि गूगल मेरा नाम क्या है? (Google mera naam kya hai)
  3. गूगल की सहायता से आप किसी को भी मैसेज कर सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको Google Voice को On करना है और Google को बताना है कि गूगल मैसेज करें।
  4. गूगल असिस्टेंट की सहायता से आप किसी भी नंबर पर कॉल कर सकते हैं 
  5. गूगल से तापमान और मौसम का हाल भी मालूम कर सकते है 
  6. गूगल के साथ अपने जिंदगी से जुड़ी बातें भी शेयर कर सकते हैं 
  7. इन फीचर्स के अलावा और भी कई ऐसे फीचर्स है जिनका उपयोग आप अपनी जरूरत के अनुसार कर सकते है। 

Conclusion

आज का आर्टिकल गूगल मेरा नाम क्या है? (Google Mera Naam Kya Hai) आपको पसंद आया होगा। अगर आपको जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमे कमेंट करे हम आपके सवाल का जवाब देने की पूरी कोशिश करेंगे।  अंत तक बने रहने के लिए धन्यवाद!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here