Paypal क्या है? और Paypal कैसे काम करता है इस article में हम जानेगे. आजकल हर कोई इन्टरनेट इस्तेमाल करता है. और हर कोई Online Shopping करना पसंद करता है. Internet और Computer ने हमारे कई काम को आसान कर दिया है. आज हम घर बेठे ही shopping कर सकते है. या पैसो की लेन-देन कर सकते है. या किसी को पैसे भेज सकते है. या कोई बिल भर सकते है. या किसी से पैसे ले सकते है. पर ये सब करने के लिए हमें पैसे की लेंन-देंन करनी पड़ती है. इसलिए इन्टरनेट पर कई online payment करने की सुविधा उपलब्ध है. और उनमे से एक है. Paypal तो आज हम इसी के बारे में जानेगे की Paypal क्या है? और Paypal कैसे काम करता है तो आइए जानते है

Paypal क्या है? [What Is Paypal]
Paypal एक अमेरिकन कंपनी है. जो सन 1998 में स्थापित हुई थी. जिसे बाद में ebay कंपनी ने खरीद लिया. Paypal आज दुनिया की सबसे मसहुर online payment services में से एक है. Paypal के जरिए एक साधारण व्यक्ति या एक व्यापारी इलेक्ट्रॉनिक तरीके से फण्ड को ट्रान्सफर या रिसीव कर सकता है. Paypal के जरिए कोई भी सुरक्षित तरीके से अपने पैसे को पुरे विश्व में कई भी कभी भी ट्रान्सफर कर सकता है. या पुरे विश्व में से कभी भी अपने पैसे को रिसीव भी कर सकता है.
अगर आप कोई online business सुरु करते है. तो आपको अपने पैसे को भेजने या उसे पाने के लिए Paypal या कोई दुसरे पेमेंट सर्विस की जरुरत होती है. जिससे हम हमारे पैसे को कई पर भेज सके, या कही से पैसे ले सके. अगर हमें किसी को पेमेंट करना होता है. तो हम सीधे क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करते है. पर अगर हमें किसी से हमारे पैसे लेने हो तो क्या? इसलिए हमें Paypal जैसे सर्विस की जरुरत होती है
Paypal से पैसे लेने या देने में किसी पैन कार्ड या किसी लाइसेंस की जरुरत नहीं होती है. इसके लिए बस आपके पास एक E-mail ID होना चाहिए असल में यह सिस्टम E-mail ID के जरिए ही काम करता है
Paypal कैसे काम करता है ? [How Does It Work Paypal]
हमें Paypal का इस्तेमाल करने के लिए E-mail एड्रेस के जरिए एक यूजर आईडी बनानी पड़ती है. क्योकि इसी USER ID के जरिए हम ट्रांजेकशन कर पाते है. Paypal का अकाउंट एक्टिवेट होने के बाद इसे हमें हमारे बैंक से जोड़ना पड़ता है. क्योकि इसमें जो पैसे आते है. उसे हम बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करके निकालना पड़ता है.
Paypal Account को एक्टिवेट करने के लिए इसमें हमें हमारे क्रेडिट कार्ड को भी जोड़ना पड़ता है. इसी क्रेडिट कार्ड की डिटेल सही है. या नहीं ये चेक करने के लिए Paypal हमारे अकाउंट में 1.5 या 1 .70 पैसा भेजता है. जैसे ही Paypal की तरफ से बैंक में पैसे आ जाते है. तो हमें paypal के डैशबोर्ड में जाकर बैंक में आए अमाउंट को enter करना पड़ता है. तभी हमारा Paypal अकाउंट एक्टिवेट हो जाता है.
अगर हमें Paypal के जरिए किसी को पैसा भेजने होते है. तो हम जिसको पैसा भेजते है. उसके पास भी Paypal Account होना जरुरी है. तभी वो व्यक्ति के पास आपके भेजे हुए पैसे Paypal Account में आते है.
Paypal से पैसे भेजना बहुत ही आसान है. बस हमें जिसको पैसे भेजने है. उसका Paypal Email एड्रेस उससे मांग लीजिए. और Paypal में जाकर उसी Email एड्रेस पर जितना पैसा भेजना चाहते हो. उतना पैसा भेज दीजिए.
इस तरह से आप अपने Paypal Account का इस्तेमाल कर सकते हो. और दुनिया भर में कही भी कभी भी पैसो की लेंन-देंन कर सकते है.
Paypal Kya Hai Aur Kaise Kam Karta Hai, अब आप समझ गए होगे.
तो दोस्तों पोस्ट पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ पोस्ट जरुर शेयर किजीये ताकि वो भी जान सके. और आपको इसी तरह के जानकारी के लिए हमारे www.wordkhojo.in को Visit करे जिससे की आपको हमारे न्यू पोस्ट की लेटेस्ट अपडेट मिलती रहेगी.
अगर आपका कोई सवाल या कोई सुझाव हो तो, हमें कमेंट करके जरुर बताए हमें प्रतीक्षा रहेगी