How much PUBG income per day in India’ (PUBG की India में per day income कितनी है? आप जानते है की PUBG game India में नहीं बल्कि पूरे वर्ल्ड में फेमस है और इस Game को सभी Country के लोग यूज कर रहे है। आपको पता होगा कि आज के समय हर व्यक्ति के पास स्मार्टफोन जरूर देखने को मिल जाएगा। आप Smartphone में बहुत ही आसानी से pubg game Download कर सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार कोई चार्ज नही देना होता है। ये बिल्कुल फ्री Game है आप इस game को free में download कर सकते है। आप इतना अंदाजा लगा सकते है की सभी Country में लोग इस Game को यूज करते है तो इस Game से Pubg को Par Day की Income कितनी होती होगी। तो चलिए जानते है।
Pubg game काफी समय से बहुत ज्यादा trending में, और आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पिछले काफी समय से Pubg game बहुत ज्यादा इनकम किया है। अगर मई महीने की बात जाए तो mobile Pubg game ने करीब एक दिन का 48 लाख डॉलर (33 करोड़ रुपये) से अधिक कमाई की। और Pubg game app ने World में अपना एक नया रिकॉर्ड बनाया। ये World का सबसे अधिक कमाई करने वाला ऐप बन गया। और ये जानकारी मोबाइल इंटेलीजेंस कंपनी सेंसर टॉवर की रिपोर्ट में बताई गई थी। जबकि अप्रैल महीने में pubg ने सबसे ज्यादा कमाई की।
Apple Store ने PUBG Game Application से मई में 10.1 करोड़ की कमाई की। ये केवल Apple Store की इनकम की बात है जबकि बाकी App Store ने भी काफी ज्यादा Pubg game से हुई है। सूत्रों के मुताबिक गूगल ने 4.53 करोड़ डॉलर की कमाई की केवल Pubg game के द्वारा। इससे आपको ये अंदाजा हो गया होगा की Pubg की par day की income करीब 48 लाख डॉलर होती है अगर इसे indian currency में कहे, तो करीब 33 करोड़ रुपये होते है।
Pubg Income Per Day in India
आपको बात दू की बाकी Country से ज्यादा India में सबसे ज्यादा लोग pubg game को यूज करते है। अगर India में सबसे ज्यादा लोग इसे यूज करते है तो India में pubg की par day की income क्या होनी चाहिए। इस सवाल का जवाब ये मान सकते है सभी Country से Pubg की per day की income 33 करोड़ रुपए है तो 20 से 25% के बीच income india से हो जाती होगी। अगर इसका प्रतिशत निकालें तो India में pubg की income per day करीब 6 करोड से 10 करोड आसानी से हो जाती है। ये पुरा एक दम सही amount नही है लेकिन इसके करीब इतना amount हो सकता है।
Pubg खेलने के लिए कोनसा Mobile चाहिए।
Pubg game खेलने के लिए आपको किसी महंगे Phone की जरूरत नहीं है आप Normal Smart phone में भी Pubg game खेल सकते है लेकिन ध्यान रहे की आपके Phone की रैम 2 GB होनी चाहिए। अगर आपके पास Mobile नही है तो आप Computer, Tablet, व PC में भी में बहुत ही आसानी से डाउनलोड करके Pubg game खेल सकते है।
Pubg Lite Kaise Download kare
Pubg Lite को Download करना बहुत ही सिंपल है सबसे पहले आपको Pubg Lite की Official Website पर जाना होगा। वहां आपको Apk Download पर क्लिक करना है जैसे ही आप Download पर क्लिक करते है तो आपके Mobile में 610 MB की फाइल डाउनलोड होने लग जाएगी। जब आपकी फाइल डाउनलोड हो जाए। तब ये आपके Mobile में Pubg लॉन्चर को install करेगी। install होने के बाद आपको अतिरिक्त Game फाइल को डाउनलोड करना होगा जिसकी size 2GB होगी। जब आपकी Game फाइल डाउनलोड हो जाए। तो आप सिंपल सा रजिस्ट्रेशन करके इस Pubg game को खेल पाएंगे।
महत्वपूर्ण जानकारी – अगर आप इंडिया से हो तो Pubg Lite की Official Website पर आप विजिट नही कर पाएंगे। क्योंकि India में Pubg game पर बैन लगी है।
अगर आप इंडिया से हो और आप Pubg Lite की Official Website पर विजिट करना चाहते हों तो VPN का यूज कर सकते हो।
PUBG Full Form क्या है?
Pubg Full Form – Player Unknown’s Battlegrounds होता है जिसे हिंदी में प्लेयर अज्ञात बैटल ग्राउंड कहते है। Pubg एक ऑनलाइन मल्टीप्लेयर लड़ाई रॉय है।
Pubg मोबाइल में BP, RP और UC का फुल फॉर्म
BP – Battle Points
RP – Royal Pass
UC – Unknown Cash
Pubg मोबाइल में खेलने के लिए आवश्यकताएं
पबजी मोबाइल में खेलने के लिए आपके पास क्या-क्या होना चाहिए इसके बारे में नीचे जानकारी दी गई है।
- एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन
- किसी भी कंपनी का एक एंड्राइड डिवाइस
- एंड्रॉयड डिवाइस की रैम 2GB होनी चाहिए
- आपकी उम्र 16 वर्ष से अधिक होनी चाहिए