QR Code Kya Hota Hai Jane Hindi Me दोस्तों आज के टाइम में QR Code का बहुत ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है. आपने भी QR Code को देखा होगा. इसका इस्तेमाल प्रोडक्ट डिटेल्स, वेबसाइट प्रमोशन्स, या तक की Wifi password secure रखने के लिए भी QR Code का इस्तेमाल होता है. आपने Internet पर कई जगह पर या कई वेबसाइटो पर देखा होगा, की उनमे की कोई भी जानकारी लेने के लिए हमें पहले QR Code को Scan करना पड़ता है. तो आज हम यही जानेगे की QR Code Kya Hota Hai ?

QR Code Kya Hota Hai?
QR Code का फुल फॉर्म Quick Response Code होता है. यह एक प्रकार का barcode होता है. जिसे हम पढ़ नहीं सकते. मगर इसे मशीन से पड़ा जा सकता है. इसके अन्दर किसी आइटम या किसी प्रोडक्ट से सम्बंधित जानकारीया छुपी होती है. और उस जानकारी को बाहर निकाल ने के लिए, हमें QR Code को scan करना पड़ता है. QR Code देखने में काले और सफ़ेद कलर का एक बॉक्स होता है. जिसमे काले सफ़ेद कलर के छोटे-छोटे बॉक्स होते है. QR Code काफी पोपुलर सिस्टम बन चूका है. क्योकि QR Code की readability काफी फ़ास्ट है. और इसकी स्टोरेज कैपेसिटी बहुत अच्छी है. और ये ज्यादा से ज्यादा डिटेल को कम से कम कोड में जनरेट कर देता है
अब आपको पता चल गया होगा की QR Code क्या होता है. तो आइए अब हम जानते है की QR Code को स्मार्ट फ़ोन से कैसे स्कैन किया जाता है
स्मार्ट फ़ोन से QR Code को कैसे स्कैन किया जाता है
QR Code को हम सीधे आखों से पड़ नहीं सकते है. इसे पड़ने के लिए हमें मोबाइल के कैमरे की जरुरत होती है. मोबाइल के कैमरे से QR Code को स्कैन करके उसमे छुपी हुई डिटेल को हम देख सकते है. इसके लिए एक एप्लीकेशन डाउनलोड करनी होगी, जिसका नाम है. QR Code Reader इस एप्लीकेशन की मदद से हम QR Code स्कैन करके उसे पढ सकते है. बस आपको इस एप्लीकेशन को इनस्टॉल करके अपने फ़ोन के कैमेरे से उस के कोड को स्कैन करना होता है.
QR Code का इस्तेमाल
QR Code का इस्तेमाल आज कई बड़ी कंपनी भी करती है. अगर आपने कंप्यूटर में Whatsapp इनस्टॉल किया होगा, तो आपको पता होगा की Whatsapp इनस्टॉल करते वक्त हमारे सामने एक QR Code आता है, जिसे स्कैन करने पर Whatsapp open होता है. इसी तरह से आपने अपने आधार कार्ड पर भी देखा होगा की उसमे भी एक QR Code होता है. जिसे स्कैन करने पर हमें हमारी डिटेल दिखाई देती है
पर आजकल कई कंपनी QR Code के जरिए एडवरटाईजमेंट करती है. कंपनी अपने ब्रांड के वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए QR Code का बैनर रोड साइड में लगाती है. ताकि कोई भी व्यक्ति अपने कैमरे से उस QR Code को स्कैन करके बिना वेबसाइट का नाम डाले वेबसाइट पर पहुच जाता है.
QR Code का इस्तेमाल जरुरी जानकारी को छुपाने के लिए भी किया जाता है
QR Code को किसने बनाया ?
QR Code जैसे सिस्टम को 1994 देंसो वावे ने बनाया था. इस सिस्टम को बनाने का मकसद यह था की manufacture के वक्त vehicle को ट्रैक किया जा सके पर आज ये पूरी दुनिया में फेल चूका है. और इसका इस्तेमाल आज बहुत तेजी से किया जा रहा है.
QR Code Kya Hota Hai दोस्तों आप समझ गए होगे. दोस्तों पोस्ट पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ पोस्ट जरुर शेयर किजीये ताकि वो भी जान सके और आपको इसी तरह की जानकारी के लिए www.wordkhojo.in को Visit करे, जिससे की आपको हमारे न्यू पोस्ट की लेटेस्ट अपडेट मिलती रहेगी
अगर आपका कोई सवाल या कोई सुजाव हो. तो हमें कमेंट करके जरुर बताए हमें प्रतीक्षा रहेगी