Referral Code Kya Hota Hai | Referral Code Kaise Nikale

0
657

Referral code kya hota hai: Referral code या Referral link एक तरह का ट्रेकिंग कोड होता है जिससे ये पता लगाना आसान है कि उस पर्टिकुलर ऐप या वेबसाइट को कितने लोगों ने डाउनलोड किया है उस रेफरल कोड के थ्रू। जितने भी लोग रेफरल कोड के थ्रू ऐप या वेबसाइट में साइन अप करते है तो उस ऐप या वेबसाइट के Owner को उस रेफरल कोड से पता चल जाता है कि कितने लोगों ने उस Referral code से साइन अप किया है। आपको पता है की Referral code kya hota hai और Referral Code Kaise Nikale.

अगर आप एक मोबाइल यूजर हैं और आप refer and earn वाली application से पैसे कमाना चाहते है तो आपको Referral Code के बारे में जानकारी जरूर होनी चाहिए। आज हम इसी टॉपिक पर बात करने वाले है। की Referral code kya hota hai और Referral Code Kaise Nikale

Referral Code kya Hota Hai

Referral Code Kya Hota Hai

Google Play Store पर कई सारी refer and earn वाली एप्लीकेशन है जिन्हें अपने दोस्तो के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते है। आपने कई बार देखा होगा। आपका फ्रेंड आपको एक Referral link और एक यूनिक code भेजता है। और आपको उस लिंक से एप्लीकेशन को डाउनलोड करके, साइन अप करने करने के लिए कहता है। आप उस लिंक से एप्लीकेशन डाउनलोड करके उस यूनिक कोड को डालकर साइन अप करते है। उस यूनिक कोड को ही Referral Code काहा जाता है।

Referral Code Meaning in Hindi

बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर वे सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिए रेफरल कोड का इस्तेमाल करती है। 

ज्यादातर रेफरल कोड का यूज़ एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर में होता है जब भी कोई व्यक्ति इन एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करता है और वे अपने दोस्तों के साथ शेयर करता है तो उसे शेयर करने के पैसे मिलते हैं इस प्रकार से कंपनी अपनी सर्विस ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा पाती है।

इसलिए कंपनी अपनी सर्विस को प्रमोट करने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक यूनिक कोड प्रदान करती है जिसको Referral Link या Invite Code भी कहा जाता है। ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ पाए।

यही एक कारण है refer and earn प्रोग्राम को चलाने का। अब आपको इसका मीनिंग अच्छे से समझ आ गया होगा। 

Referral Code Ke Fayde

रेफरल कोड को अपने दोस्तों के साथ शेयर करके पैसे कमा सकते हैं। आप अपने रेफरल कोड से जितने ज्यादा लोगों को साइन अप करवाएंगे। उतने ही ज्यादा पैसे कमा पाएंगे।

अगर आपकी खुद की कोई एप्लीकेशन है तो आप रेफरल कोड प्रोग्राम से ज्यादा से ज्यादा लोगों तक एप्लीकेशन को पहुंचा सकते हैं।

रेफरल कोड के द्वारा किसी एप्लीकेशन या सॉफ्टवेयर को प्रमोट करने का बेहतर तरीका है।

नई एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर या सर्विस के बारे में लोगों को बताने के लिए refer and earn व referral code बेस्ट ऑप्शन है।

Referral Code Kaise Nikale

ऐसी कई सारी एप्लीकेशन होती है जिनमें refer and earn प्रोग्राम होता है। जिसके जरिए किसी भी एप्लीकेशन का Referral Code प्राप्त किया जाता है तो चलिए जान लेते हैं कि किस प्रकार से किसी एप्लीकेशन का रेफरल कोड प्राप्त किया जाता है।

में example के लिए आपको Groww ऐप का Referral Code बना के बताऊंगा।

स्टेप-1 सबसे पहले आप उस ऐप को डाउनलोड करे जिसका Referral Code बनाना चाहते है। 

मैंने Groww ऐप डाउनलोड किया है।

स्टेप-2 ऐप डाउनलोड करने के बाद रजिस्टर करके अपना अकाउंट बनाएं।

रजिस्टर करने के लिए ज्यादातर ऐप में Mobile Number या Email ID की जरूरत होती है।

अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी डाल कर आप रजिस्टर कर सकते हैं। 

मेने Groww ऐप में रजिस्टर कर रखा है।

स्टेप-3 आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है जहां email id का icon दिख रहा है वहा क्लिक करना है।

स्टेप-4 अब आपके सामने एक नया इंटरफेस आएगा आपको पेज को थोड़ा नीचे स्क्रॉल करना है।

स्टेप-5 आप स्क्रीनशॉट में देख सकते है Invite & Earn ऑप्शन में share and earn cash rewards पर क्लिक करना है।

ज्यादातर एप्लीकेशन में share and earn cash rewards कि जगह Refer and earn का ऑप्शन देखने को मिलेगा।

स्टेप-6 उसके बाद व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया जो आपके मोबाइल में होंगे आपके सामने खुलकर आ जायेंगे।

आपको व्हाट्सएप पर क्लिक करना है।

स्टेप-7 अब आपके सामने ये नया पेज ओपन होगा। आप इस arrow पर क्लिक करे।

जैसे जैसे ही आप arrow पर क्लिक करेंगे तो आपका Referral link और Referral Code आपके फ्रेंड को शेयर हो जाएगा।

आप नीचे स्क्रीनशॉट में मेरे Groww ऐप अकाउंट का Referral Code देख सकते हैं

जब भी आपका फ्रेंड उस लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन को डाउनलोड करेगा तो आपको उसके बदले कुछ पैसे मिलेंगे।

अब आप समझ गए होंगे कि किस प्रकार से किसी भी एप्लीकेशन का Referral Code Kaise Nikale.

FAQ

रेफरल कोड का मतलब क्या है?

Referral code या Referral link एक तरह का ट्रेकिंग कोड होता है जिससे ये पता लगाना आसान है कि उस पर्टिकुलर ऐप या वेबसाइट को कितने लोगों ने डाउनलोड किया है उस रेफरल कोड के थ्रू। जितने भी लोग रेफरल कोड के थ्रू ऐप या वेबसाइट में साइन अप करते है तो उस ऐप या वेबसाइट के Owner को उस रेफरल कोड से पता चल जाता है कि कितने लोगों ने उस Referral code से साइन अप किया है।

रेफरल कोड कैसे पता करें?

रेफरल कोड को पहचानना बहुत आसान है ज्यादातर कंपनी के ट्रैकिंग कोड के आगे हमारा नाम या फिर उस ऐप, वेबसाइट का नाम होता है। कुछ ऐप या वेबसाइट में एक ही तरह का कोड दिया होता है। जिसे जितनी भी बार रेफर करे वो कभी चेंज नहीं होता। फिर भी आपको समझ में नहीं आया तो आर्टिकल एक बार पढ़े। आर्टिकल में पूरा एक्सप्लेन किया हुआ है कि किस प्रकार से रेफरल कोड पता किया जाता है।

आप रेफरल कोड की क्या ज़रूरत है?

दरअसल रेफरल कोड किसी ऐप या वेबसाइट को प्रमोट करने के लिए होता है इस रेफरल कोड से यह पता लगाना आसान है की उस पर्टिकुलर ऐप या वेबसाइट में कितने लोग उस रेफरल कोड के थ्रू साइनअप हो रहे हैं इससे कंपनी को यह पता चलता है कि उस ऐप या वेबसाइट में कितने लोगों ने साइन अप किया है और कितने ग्राहकों की संख्या बढ़ी है।

SBI रेफरल कोड कैसे मिलेगा?

SBI रेफरल कोड पाने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दी गई वेबसाइट पर विजिट करे, जैसे ही आप इस वेबसाइट पर विजिट करते है तो आप अपने मोबाइल नंबर डालकर लॉग इन करे। एक फॉर्म फिल करने के लिए बोल जाएगा। आप फॉर्म को फिल कर दे, अब आप इसे मित्र या किसी परिवार के सदस्यों को व्हाट्सएप या ईमेल कर सकते है जब आप इसे अपने मित्र या किसी परिवार के सदस्यों को व्हाट्सएप या ईमेल करेंगे तो वहां लिंक के साथ एक कोड भी होगा। जो SBI रेफरल कोड है।
https://www.sbicard.com/sbi-card-en/assets/docs/html/personal/offers/refer-and-earn/index.html

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here