Without Root Android Phone Me Custom Recovery Install Kaise Kare

0
173

आज के इस पोस्ट में हम आपको बताएगे without root android phone me custom recovery install kaise kare 

अगर आपका Phone root नहीं है, और आप अपने फ़ोन को बिना Root किए उसमे custom recovery को इनस्टॉल करना चाहते हो, तो इस पोस्ट को पड़ते रहिए. इस पोस्ट में हम आपको full guide करेगे, की किसी Android Phone में custom recovery को कैसे इनस्टॉल किया जाता है.

चलिए जानते है, की Without Root Android Phone Me Custom Recovery Install Kaise Kare.

Without Root Android Phone Me Custom Recovery Install Kaise Kare

Custom Recovery Install Karne Ke Kya Fayde Hai.

हर Android Phone में कंपनी के तरफ से stock recovery इनस्टॉल होती है पर हम इस stock recovery के साथ फ़ोन में कुछ नहीं कर सकते, अगर हमें अपने फ़ोन को कस्टमाइज करना है, तो हमें फ़ोन में custom recovery इनस्टॉल करनी पड़ती है.

अगर आपको अपने फ़ोन में custom rom फ़्लैश करनी है. तो आपके फ़ोन में पहले custom recovery इनस्टॉल होना जरुरी है. क्योंकी Stock recovery हमें ये allow नहीं करती है. की हम फ़ोन को कस्टमाइज करे, क्योकि कोई भी कंपनी ये नहीं चाहती है, की कोई उनके ऑपरेटिंग सिस्टम को सॉफ्टवेर को छोड़कर किसी दुसरे कंपनी का ऑपरेटिंग सिस्टम या सॉफ्टवेर इस्तमाल करे. इसलिए कंपनी फ़ोन में Stock recovery इनस्टॉल करते है. जिसमे हमें फ़ोन को कस्टमाइज करने के कोई फीचर्स नहीं मिलते है.

Phone Me Custom Recovery Install Karke Kya-Kya Kiya Ja Sakta Hai.

1 फ़ोन में custom recovery इनस्टॉल करके फ़ोन को किसी दुसरे ऑपरेटिंग सिस्टम में फ़्लैश किया जा सकता है.

2 कभी कभी कोई फ़ोन किसी सॉफ्टवेर से Root नहीं होता है. तो उसे custom recovery के मदद से Root किया जा सकता है.

3 सिस्टम में सॉफ्टवेर इनस्टॉल किया जा सकता है.

4 किसी फाइल को सिस्टम में डाला जा सकता है.

और भी बहुत कुछ ऐसा है. जो सिर्फ custom recovery के मदद से ही किया जा सकता है.

Custom Recovery Kitne Type Ki Hoti Hai?

custom recovery तिन टाइप की होती है.

1 TWRP (Team win recovery project) Recovery

2 CWM (Clock work mode) Recovery

3 Philz Recovery

ये तिन तरीको की custom recovery होती है. जिससे हम अपने फ़ोन को कस्टमाइज कर सकते है.

पर हम आपको suggest करेगे, की आप TWRP recovery इस्तमाल करे, क्योकि यह recovery Touch based है. इस

Note:

“किसी दुसरे डिवाइस की recovery इनस्टॉल ना करे वरना आपका फ़ोन ख़राब हो सकता है”

Without Root Android Phone Me Custom Recovery Install Kaise Kare

custom recovery को बिना Root के इनस्टॉल करने से पहले आपको अपने फ़ोन का Bootloader Unlock  करना होगा तभी आप अपने फ़ोन में बिना Root के custom recovery को इनस्टॉल कर सकोगे

अगर आप नहीं जानते है की फ़ोन का Bootloader Unlock कैसे करते है, तो इसे पढिए
Android Phone का  Bootloader Unlock कैसे करे

स्टेप 1
सबसे पहले आपको अपने Android Phone का लेटेस्ट usb driver इनस्टॉल करना होगा.

स्टेप 2
अब आपको Android SDK पर से SDK Plateform tools software की ज़िप फाइल डाउनलोड करनी होगी. फाइल डाउनलोड होने के बाद इसे अनज़िप करना होगा.

स्टेप 3
अब आपने अपने डिवाइस के लिए जो TWRP Recovery img डाउनलोड की होगी इसे कॉपी करके स्टेप 2 के SDK Plateform tools के अनज़िप किये गए फोल्डर में पेस्ट करना है.

स्टेप 4
अब आपको Platform tools फोल्डर को ओपन करना है. और फोल्डर के खाली जगह पर से Shift + right click करना है. याद रखे किसी फाइल पर right click ना करे, सिर्फ खाली जगह पर Shift + right click ही करे. Open a Command Prompt Here पर क्लिक करे.

स्टेप 5
अब आपको अपने फ़ोन के developer opation में जाकर USB Debugging को enable करे, अगर आपके फ़ोन के developer opation में OEM Unloking का opation है. तो इसे भी enable करदे.

स्टेप 6
अब अपने फ़ोन को switch off करे, और फ़ोन को डाउनलोड मोड और फ़ास्ट मोड में ओन करे फ़ोन को डाउनलोड मोड और फ़ास्ट मोड में ओन करने के लिए Power + Volume Up Button को कुछ देर तक दबाए रखे फ़ोन ओन होने के बाद फ़ोन को usb केबल के जरिए कंप्यूटर से कनेक्ट कर दे.

स्टेप 7
अब आपने स्टेप 4 में जो Command Prompt को ओपन किया था उसमे ये Command enter करे.

1 fastboot flash recovery twrp.img

यहाँ पर twrp.img की जगह पर अपने recovery फाइल का नाम टाइप करे.

अब ये Command enter करे.

2 fastboot reboot

अब आपका फ़ोन reboot होगा और आपके फ़ोन में custom recovery flash हो चुकी होगी.

अगर आप चेक करना चाहते हो तो फ़ोन के Power+ Volume Down Button को एक साथ दबाए रखे आपका फ़ोन recovery मोड में चला जाएगा. और आप यहाँ पर देख सकोगे की आपके फ़ोन में custom recovery install हुई है या नहीं.

Note:

1 इस प्रोसेस से आप samsung device और कुछ Mediatek device में custom recovery flash नहीं कर सकते.

2 फ़ोन में custom recovery इनस्टॉल करने पर फ़ोन की warrenty ख़त्म हो जाएगी.

3 स्टेप में कुछ गलती हुई तो आपका फ़ोन ख़राब भी हो सकता है.

आप समज गए होंगे, कैसे Without Root Android Phone Me Custom Recovery Install  Kare.पोस्ट पसंद आई तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर किजीए, ताकि वो भी जान सके और आपको इसी तरह के जानकारी के लिए www.wordkhojo.in को Visit करे जिससे की आपको हमारे पोस्ट की अपडेट मिलती रहेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here